Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. डिप्रेशन ने मुझे नया गाना लिखने को प्रेरित किया: कैटी पेरी

डिप्रेशन ने मुझे नया गाना लिखने को प्रेरित किया: कैटी पेरी

सिंगर केटी पैरी का कहना है कि वह खुद डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं इसलिए वह अपने गाने 'वेविंग थ्रू ए विंडो' से कनेक्टिड हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 04, 2018 18:39 IST
 Katy Perry
Image Source : INSTAGRAM Katy Perry

सिंगर कैटी पेरी का कहना है कि वह खुद डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं इसलिए वह अपने गाने 'वेविंग थ्रू ए विंडो' से कनेक्टिड हैं। कैटी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "29 अप्रैल, 2017 को मैंने ब्रॉडवे पर 'डियर इवान हैन्सेन' देखा और मैं हमेशा के लिए भावनात्मक रूप से उससे जुड़ गई। मेरी खुद की जिंदगी में भी मैंने डिप्रेशन का सामना किया है और अन्य लोगों की तरह यह लड़ाई खुद की लड़ी है।"

उन्होंने कहा, "उस रात, मैं विशेष रूप से गाने 'वेविंग थ्रू ए विंडो' से प्रभावित हुई। यह मेरे उस मानसिक अकेलेपन को दर्शाता है।"

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, केटी इससे इतना कनेक्टिड हैं कि उन्होंने इसे डिलक्स साउंडट्रैक पर भी रिकॉर्ड किया।

आपको बता दें कि इस साल मार्च में अमेरिकन आइडल के ऑडिशन के दौरान कैटी ने एक युवक को किस किया था, जिसपर बवाल मच गया था। बेंजामिन ग्लैज नाम के युवक ने कैटी पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने अपने पहले रिलेशनशिप के लिए बचाकर रखा था।

Also Read:

रणवीर सिंह को लगी दीपिका पादुकोण के नाम की हल्दी, देखें Photos

Zero Trailer Review: क्या 'किस' के चक्कर में बउआ सिंह यानि शाहरुख खान ने अपने 'इश्क' को भुला दिया?

आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 Cr के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाली साल की 10वीं फिल्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement