Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'अमेरिकन आइडल' के दौरान केटी पैरी ने किया कबूल, बोलीं- “मैं सिंगल नहीं हूं”

'अमेरिकन आइडल' के दौरान केटी पैरी ने किया कबूल, बोलीं- “मैं सिंगल नहीं हूं”

फिल्मी सितारे अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि इनमें से कुछ हस्तियां ही ऐसी हैं जो अपने रिश्तों पर खुलकर बात करती हैं। लेकिन हाल ही में ब्रिटिश गायिका केटी पैरी का कहना है कि वह सिंगल नहीं हैं। केटी पैरी ने रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' के दौरान यह बात कबूली।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 23, 2018 9:04 IST
Katy perry
Katy perry

लॉस एंजेलिस: अक्सर फिल्मी सितारे अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि इनमें से कुछ हस्तियां ही ऐसी हैं जो अपने रिश्तों पर खुलकर बात करती हैं। लेकिन हाल ही में ब्रिटिश गायिका केटी पैरी का कहना है कि वह सिंगल नहीं हैं। केटी पैरी ने रियलिटी शो 'अमेरिकन आइडल' के दौरान यह बात कबूली। केटी इस शो की जज हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केटी, ऑरलैंडो ब्लूम को डेट कर रही हैं।

केटी ने मंगलवार को शो के फिनाले के दौरान कहा कि वह सिंगल नहीं है। शो के दौरान केटी ने मजाकिया ढंग से स्पेशल गेस्ट और 'बैचलरेट' स्टार बेक्का कुफ्रिन के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। केरी घुटने के बल बैठी और कुफ्रिन के हाथ पर किस करके उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "क्या मैं दौड़ में शामिल हो सकती हूं?"

रियलिटी स्टार ने भी उसी मजाकिया लहजे में केटी के प्रेम को स्वीकार कर लिया। इस पर केटी ने कहा, "वैसे मैं सिंगल नहीं हूं लेकिन मैं फिर भी तुम्हें पसंद करती हूं।" पीपल डॉट कॉम के मुताबिक, केटी ने हालांकि अपने प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया। केटी और ब्लूम को कई अवसरों पर एक साथ देखा गया है। पिछले महीने केटी और ब्लूम एक साथ रोम गए थे, जहां उन्होंने पॉप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement