लॉस एंजेलिस: गायक जस्टिन बीबर यहां लक्जरी होटल में अपने कपड़े खुद धोते हैं। वेबसाइट 'एसीशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, सूत्र ने कहा, बीबर मोंटाज ब्रेवर्ली हिल्स के होटल में रहते हैं और होटल की बालकनी में कपड़े सुखाते हैं।
कुछ तस्वीरों में बीबर की टी-शर्ट स्टील रैक पर लटकी है, यह उनके होटल की बालकनी है। सूत्र ने कहा बीबर अपने दम पर बड़ा घर ढूंढते के इच्छुक रहते हैं।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में कॉन्सर्ट को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा बनी हुई है। बीबर के शो का आयोजन 10 मई को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा