लंदन: हॉलीवुड गायक जस्टिन बीबर ने काफी उम्र में बड़ा नाम हासिल कर लिया है। उन्हें आज पूरी दुनियाभर में जाना जाता है और हर जगह उनके फैंस मौजूद हैं। हाल ही में खबर आई है कि अब लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में जस्टिन बीबर का मोम का पुतला लगया जाएगा। यह बिना शर्ट पहने हुए मोम का पुतला होगा। दरअसल उनके 'परपज वर्ल्ड टूर' के मद्देनजर इसे लगाया गया है।
इसे भी पढ़े:- सिर्फ 6 हफ्ते चला जस्टिन और सोफिया का रिश्ता
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमोशनल वीडियो में बीबर का पुतला बारिश में भीगा हुआ दिखाया गया है और पाश्र्व में उनका गाना 'सॉरी' बज रहा है। चार महिला नर्तकियों की प्रस्तुति द्वारा इस पुतले का अनावरण करते दिखाया गया है।
मैडम तुसाद की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "22 वर्षीय बीबर का पुतला बिना शर्ट का है जिसमें उनकी शानदार बॉडी आकर्षित कर रही है। बीबर के टैटू जो उनकी पहचान हैं, उन्हें भी सावधानी के साथ बनाया गया है। ड्रॉप-क्रोच शॉर्ट्स और टार्टन लांग जॉन्स के साथ सफेद बंदाना भी पहनाया गया है।"
संग्रहालय के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी बीबर के प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की। जस्टिन बीबर के पहले ही न्यूयॉर्क, एम्स्टर्डम और लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में वैक्स स्टैच्यू मौजूद हैं, जिनका अनावरण 2011 में किया गया था।