Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हैले बाल्डविन से रचाई शादी, पत्नी की तारीफ में कह दी ये बात

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हैले बाल्डविन से रचाई शादी, पत्नी की तारीफ में कह दी ये बात

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड शादियों का दौर चला है, एक तरफ दीपिका-रणवीर की शादी की फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया तो वहीं दूसरी तरफ कनाडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी मंगेतर से गुपचुप शादी कर ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2018 11:14 IST
justin bieber
justin bieber

नई दिल्ली: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड शादियों का दौर चला है, एक तरफ दीपिका-रणवीर की शादी की फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया तो वहीं दूसरी तरफ कनाडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी मंगेतर से गुपचुप शादी कर ली है। इस बात का खुलास खुद जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी पत्नी शानदार है। इस फोटो में जस्टिन अपनी पत्नी हैले बाल्डविन का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

'मेरी जिंदगी का सारा प्यार हो तुम हैले बाल्डविन और इस जिंदगी का एक-एक पल में किसी और के साथ नहीं बिता सकता, तुमने मुझे बहुत ही अच्छा बनाया है और हम दोनों ने एक-दूजे को चुनने का सही फैसला लिया है और अब मैं कुछ और अच्छा मिले इसका इंतजार नहीं कर सकता।' दरअसल, ये लाइनें हैं पॉपस्टार जस्टिन बीबर की। बता दें कि इंस्टाग्राम पर ही इस लाइन के साथ उन्होंने खुलासा किया था उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंज हैले बाल्डविन से सगाई कर ली है। 

बता दें कि इसी साल मई 2018 में दोनों ने सगाई की थी। लेकिन अब चौंकाने वाली बात यह है कि जस्टिन बीबर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन और हैले न्यूयॉर्क कोर्ट हाउस के बाहर स्पॉट हुए थे जिसके बाद 13 सितंबर 2018 को शादी कर ली। जस्टिन को हैले से यह कहते हुए सुना गया था कि 'मैं तुमसे शादी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।' 

जैसे ही जस्टिन की शादी की खबर फैली सभी हैरान रह गए लेकिन इस बीच हैले ने एक ट्वीट कर इस बात को झूठ बताया लेकिन थोड़ी ही देर बाद हैले ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद जस्टिन और हैले ने मिलकर सोशल मीडिया पर अपनी शादी का सबूत दिया कि हम वाकई में शादी कर चुके हैं। बता दें कि हाल ही में हैले ने अपना सरनेम भी बदलकर हैले बीबर कर लिया है। 

वहीं, जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैले के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'माय वाइफ इज ऑसम' और इसी रात इस बात का खुलासा हो गया कि जस्टिन ने शादी कर ली है। बता दें कि शेयर किए गए इस फोटो में जस्टिन और हैले बहुत खुश दिख रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement