Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'Jurassic World Fallen Kingdom: अमेरिका से 2 हफ्ते पहले ही भारत में रिलीज होने जा रही है फिल्म

'Jurassic World Fallen Kingdom: अमेरिका से 2 हफ्ते पहले ही भारत में रिलीज होने जा रही है फिल्म

हॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी क्रेज बढ़ता नजर आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ को खूब पसंद किया गया है, वहीं बॉक्सऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। अब इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित एपिक एक्शन-एडवेंचरस फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' भी दर्शकों के सामने पेश होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 08, 2018 9:58 IST
jurassic- India TV Hindi
jurassic

नई दिल्ली/मुंबई: पिछले कुछ समय से भारतीय दर्शकों में हॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी क्रेज बढ़ता नजर आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ को खूब पसंद किया गया है, वहीं बॉक्सऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। अब इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित एपिक एक्शन-एडवेंचरस फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' भी दर्शकों के सामने पेश होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म 8 जून को भारत में रिलीज होने वाली है। यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया इस फिल्म को अमेरिका से 2 सप्ताह पहले रिलीज करने के लिए तैयार है। सुपरहिट जुरासिक वल्र्ड की अगली कड़ी 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' देशभर में 2300 से ज्यादा स्क्रीनों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में उतरेगी। जेए बायोना द्वारा निर्देशित, क्रिस प्रैट और ब्रिस डलास हॉवर्ड क्रमश: ओवेन और क्लेयर के रूप में जुरासिक वल्र्ड से अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे।

1993 से जुरासिक पार्क सीरीज के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर में से एक एक्टर जेफ गोल्डब्लम को जुरासिक वल्र्ड: फॉलन किंगडम में डॉ इयान मैल्कम के रूप में वापस लाया गया है। इस साल पहली जुरासिक पार्क फिल्म की 25वीं वर्षगांठ भी है, जिसे 1993 में रिलीज किया गया था। ये कुछ खास इसलिए भी है कि ये गोल्डब्लम और प्रसिद्ध निर्देशक-निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग का पुनर्मिलन है, जिन्होंने जुरासिक पार्क का निर्देशन किया और अब जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म पिछली फिल्म से तीन साल आगे शुरू होती है, जहां थीम पार्क और लक्जरी रिजॉर्ट जुरासिक वल्र्ड को डायनासोर द्वारा नष्ट कर दिया गया था। इस्ला नुबलर द्वीप को मनुष्यों ने छोड़ दिया है, जबकि जीवित डायनासोर जंगलों में खुद राज करते हैं। जब द्वीप के निष्क्रिय ज्वालामुखी में गर्जन शुरू होता है, ओवेन (क्रिस प्रैट) और क्लेयर (ब्रिस डलास हावर्ड) विलुप्त होते और शेष डायनासोर को बचाने के अभियान पर निकल पड़ते हैं।

ओवेन जंगल से गायब शिकारी पक्षी ब्लू की खोज के लिए निकलता है, क्लेयर का ये मिशन प्राणियों के प्रति सम्मान है और वह इसे ही अपना मिशन बना लेता है। लेकिन, इस अस्थिर द्वीप पर उनके पहुंचते ही लावा की बारिश शुरू हो जाती है, उनका मिशन इस षड्यंत्र को उजागर करता है कि पूरा प्लेनेट खतरनाक क्रम में वापसी कर सकता है जो प्रागैतिहासिक काल से नहीं देखा गया था। सिनेमा के इतिहास में यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सफल सीरीज में से एक कही जाने वाली आश्चर्य, रोमांच और थ्रिल के साथ फिल्म में नया घटनाक्रम, पसंदीदा कैरेक्टर और डायनासोर की वापसी के साथ नई नस्लों के आश्चर्यजनक और भयानक दृश्य जो पहले कभी नहीं देखे गए। फिल्म की प्रीक्वेल जुरासिक वर्ल्ड जो 2015 में रिलीज हुई थी, उसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ का बिजनेस किया था। यह भारत में टॉप-5 हॉलीवुड फिल्मों में से एक है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement