Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ‘जुमानजी’ एक बार फिर मचाएगी धमाल, जानिए कब रिलीज होगा सीक्वल

‘जुमानजी’ एक बार फिर मचाएगी धमाल, जानिए कब रिलीज होगा सीक्वल

'जुमानजी' की सभी सीरीज दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में दर्शकों के बीच खूब सराहना हासिल की थी। पिछले वर्ष रिलीज हुई 'जुमानजी' को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। अब सोनी मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष टॉम रोथमैन का कहना है कि इसका सीक्वल भी जल्द रिलीज होने वाला है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 24, 2018 21:19 IST
Jumanji
Jumanji

लास वेगास: हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'जुमानजी' की सभी सीरीज दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में दर्शकों के बीच खूब सराहना हासिल की थी। पिछले वर्ष रिलीज हुई 'जुमानजी' को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। अब सोनी मोशन पिक्चर्स के अध्यक्ष टॉम रोथमैन का कहना है कि इसका सीक्वल दिसंबर 2019 में रिलीज होगा। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, टॉम ने यहां सोनी के सिनेमाकोन प्रजेंटेशन के दौरान यह नई जानकारी शेयर की।

क्रिस वैन एल्सबर्ग की किताब 'जुमानजी' एलन पैरिश नामक युवक की कहानी है, जो एक बोर्ड गेम में फंस जाता है। यह कहानी 2017 में नए कलेवर में और ट्विस्ट के साथ पेश की गई थी। 'जुमानजी: वेलकम टू द जंगल' में एक वीडियो गेम पर हाथ रखने के बाद हाईस्कूल के 4 विद्यार्थियों का एक समूह जंगल में भटक जाता है।

गौरतलब है कि इस फिल्म में जैक ब्लैक, ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, केरन गिलन, बॉबी कैनावले, निक जोनास, एलेक्स वोल्फ, मैडिसन इसेजैमन सरडेरियस ब्लेन और मोर्गन टर्नर जैसे सितारों को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया हैं। बता दें कि इस फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस में भी खूब धूम मचाई थी, जिसके बाद अब इसकी सीक्वल को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement