लॉस एंजेलिस: ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म फिल्म 'वंडर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब उनकी यह फिल्म इसी शुक्रवार को भारत में पीवीआर सिनेमा के जरिए प्रदर्शित की जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ओवन विल्सन भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ काम करने को लेकर जूलिया ने हाल ही में कहा है कि उनके साथ 'वंडर' शूटिंग के दौरान काफी अच्छा समय बिताया और उन दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी मिलता-जुलता है। बता दें कि फिल्म 'वंडर' एक उपन्यास पर आधारित है।
जूलिया ने अपने एक बयान में कहा, "हमारे बीच का संबंध काफी सहज था। मुझे लगता है कि वह कमाल के हैं। हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर भी समान है। गौरतलब है कि इन दोनों के अलावा इस फिल्म में जैकब ट्रेम्बले भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म एक 10 साल के बच्चे ऑगी पुलमैन (ट्रेम्बले) के इदर्गिद घूमती है जो असामान्य चेहरे के साथ पैदा हुआ था। फिल्म ऑगी के घर से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद स्कूल जाने तक की चुनौतियों को बयां करती है। इस फिल्म के निर्देशक अमेरिकी उपन्यासकार, पटकथा लेखक और निर्देशक स्टीफन चबोस्की हैं।