Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

लंबी अटकलों के बाद इसी साल अप्रैल में मशहूर ओलंपिक एथलीट और टीवी स्टार ब्रुस जेनर ने स्वीकारा था कि वे ट्रांसजेंडर हैं और खुद को महिला के रुप में देखते हैं। इससे पहले वे

Agency
Updated : June 03, 2015 10:54 IST
ब्रुस जेनर से कैटलीन...
ब्रुस जेनर से कैटलीन तक: पहचान की जद्दोजहद

लंबी अटकलों के बाद इसी साल अप्रैल में मशहूर ओलंपिक एथलीट और टीवी स्टार ब्रुस जेनर ने स्वीकारा था कि वे ट्रांसजेंडर हैं और खुद को महिला के रुप में देखते हैं। इससे पहले वे ब्रुस जेनर के रूप में पहचानी जाती थीं।

कैटलीन जेनर ने महिला के रूप में अपने पहले फोटोशूट के बारे में ट्वीटर पर लिखा है। इस तस्वीर ने ट्वीटर पर नया रिकॉर्ड रचते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है।

तस्वीर डाले जाने के चार घंटों के भीतर ही उनके फॉलोअर की संख्या दस लाख से अधिक हो गई।

उन्होंने ट्वीट किया, "खुद को तलाशने की लंबी जद्दोजहद के बाद आज मैं बहुत खुश हूं. कैटलीन की दुनिया में आपका स्वागत है।"

वे आगे लिखती हैं, "मैं खुद को आपसे मिलवाना चाहती हूं. अब इसमें मैं एक पल भी देर नहीं करना चाहती।"

मनोरंजन चैनल ई! की एक ट्रांसजेंडर महिला के बतौर कैटलीन के जीवन पर जुलाई से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की योजना है।

किम ने ट्वीट किया है, "आपकी ईमानदारी ने औरों को भी मजबूती और सच्चाई के साथ जिंदगी जीने की राह दिखाई है. लव इज ब्रुस. आई लव यू ब्रुस!"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement