एंजलीना जोली और ब्रेड पिट ने अपनी महात्वाकांक्षी फिल्म हॉलीवुड अफ़्रीका के लिए सालों माथापच्ची की और जब फिल्म की अगले साल शूटिंग शुरु होने वाली थी तभी दोनों के तलाक की ख़बर आ गई। जोली इस फिल्म की निर्देशक थी लेकिन अब उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा बजट वाली ये फिल्म मशहूर पुरातत्ववेत्ता डॉ. रिचर्ड लीकी के जीवन पर आधारित है।
ख़बरों के अनुसार जोली ने अब फिल्म का निर्देशन करने से मना कर दिया है। इस फिल्म की घोषणा 2014 में हुई थी और तभी से फिल्म की कहानी और पैसे को लेकर जोली और निर्माता कंपनी के बीच विवाद चल रहे थे।
निर्माता जोन पीटर्स के करीबी एक सूत्र ने बताया कि शुरु से फिल्म को लेकर दिक्कतें आ रही थी और कुछ हफ्ते पहले तक जोली इसे बनाने पर आमादा थी लेकिन अब वह इसका निर्देशन नहीं करना चाहती। पिट अभी भी इस फिल्म में काम करना चाहते हैं लेकिन जोली अब उनसे किसी भी तरह ज़ाती या पेशेवर रिश्ता नहीं रखना चाहती।
ग़ौरतलब है कि पिट पर अपने बच्चे के साथ दुरर्व्यवहार करने का आरोप है और कहा जा रहा है कि इसी वजह से जोली उनसे तलाक ले रही हैं।