Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. BAFTA Awards 2018: आखिर क्यों समारोह के दौरान बेरुखे अंदाज में पेश आईं जेनिफर लॉरेंस

BAFTA Awards 2018: आखिर क्यों समारोह के दौरान बेरुखे अंदाज में पेश आईं जेनिफर लॉरेंस

बाफ्टा द्वारा आयोजित 71वें ब्रिटिश एकेडेमी फिल्म अवार्ड्स में समारोह में हॉलीवुड में लगभग हस्तियों ने शिरकत की। यहां पहुंची अदाकाराओं ने अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए। लेकिन इस दौरान अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस समारोह की मेजबान जोआना लूमली...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 19, 2018 12:35 IST
bafta
bafta

लंदन: एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित 71वें ब्रिटिश एकेडेमी फिल्म अवार्ड्स में समारोह में हॉलीवुड में लगभग हस्तियों ने शिरकत की। यहां पहुंची अदाकाराओं ने अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए। लेकिन इस दौरान अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस समारोह की मेजबान जोआना लूमली के साथ बेरुखी से पेश आईं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन फ्राई के बाद लूमली ने पहली बार समारोह की मेजबानी की। लॉरेंस को उन्होंने "धरती पर सबसे हॉट अभिनेत्री" के रूप में संबोधित किया, जिस पर अभिनेत्री ने कहा, "यह कुछ ज्यादा ही है।"

समारोह की शुरुआत करते हुए 71 वर्षीय मेजबान ने कहा, "चलिए हम शानदार बाफ्टा अवार्ड्स की शुरुआत करते हैं। क्या हम करें?" लूमली ने कहा, "और हम आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म अवार्ड के साथ इसकी शुरुआत करते हैं और इस शानदार शाम की शुरुआत करने के लिए धरती पर सबसे हॉट अभिनेत्री से बेहतर भला कौन हो सकता है..वह हैं जल्दी ही फिल्म 'रेड स्पैरो' में नजर आने वाली दिलकश जेनफिर लॉरेंस।" इस पर काले रंग की फ्लोर लेंथ फ्रॉक पहने जेनिफर पोडियम पर पहुंचकर लूमली की ओर मुड़ीं और हंसने लगीं।

उन्होंने दशकों को 'हाय' कहकर अभिवादन किया और कहा, "यह तारीफ कुछ ज्यादा ही है, लेकिन शुक्रिया जोआना (लूमली)।" लॉरेंस खिल्ली उड़ाने वाली हंसी हंसे जा रही थी और उस दौरान लूमली मंच के दूसरी ओर देखती नजर आईं। दर्शकों ने फौरन ही इस अजीब वाकये पर ट्विटर के जरिए टिप्पणी करना शुरू कर दिया। एक दर्शक ने लिखा, "जेनिफर लॉरेंस का रवैया बेरुखा था और उनका रवैया अच्छा नहीं था।" एक अन्य ने लिखा, "आप जोआना लूमली को यह नहीं बताएं कि क्या ज्यादा है..स्वीटी।" यह समारोह लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement