Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. VIDEO: जेम्स बॉन्ड के बुरे दिन, बेच रहा है पान बहार

VIDEO: जेम्स बॉन्ड के बुरे दिन, बेच रहा है पान बहार

जब से सोवियत संघ टूटा है बेचारे जैम्स बॉंड के बुरे दिन आ गए हैं। जैम्स बॉंड ज़्यादातर फ़िल्मों में सोवियत संध में जासूसी करके अपने बहादुरी के कारनामे दिखाया करता था लेकिन जब से

India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2016 8:01 IST
Pierce Brosnan
Pierce Brosnan

जब से सोवियत संघ टूटा है बेचारे जैम्स बॉंड के बुरे दिन आ गए हैं। जैम्स बॉंड ज़्यादातर फ़िल्मों में सोवियत संध में जासूसी करके अपने बहादुरी के कारनामे दिखाया करता था लेकिन जब से सोवियत संघ टूटा है, उसकी तो मानो दुकान ही उठ गई। फ़िल्म प्रोड्यूसर्स ने सोविय संध की जगह नॉर्थ कोरिया को थीम बनाने की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं। अब हालात ये हैं कि अपनी चतुराई से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जैम्स बॉंड बेचारे को पान मसाला बेचना पड़ रहा है। जेम्स बॉंड का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर पियर्स ब्रोसनन अब पान मसाला ‘पान बहार’ का विज्ञापन कर रहे हैं। खबर है कि ब्रोसनन पहली बार भारत में एक पान मसाला ब्रांड ‘पान बहार’ के ब्रांड एंबेसडर बने हैं।

प्रियर्स ब्रोसनन जिन्हें ज्यादातर भारतीय ‘जेम्स बॉन्ड’ के नाम से ही पहचानते हैं, हॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर हैं। आयरिश एक्‍टर ब्रॉसनन पांचवे एक्टर थे जिन्‍होंने स्‍मार्ट जासूस जेम्‍स बांड की भूमिका अदा की थी। उन्होंने जेम्‍स बांड सीरीज की ‘गोल्‍डन आई’ ‘टूमारो नेवर डाइज’ द वर्ल्‍ड इज नॉट इनफ’ डाई अनादर डे’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है। भारत में भी उनके कई फैन्स हैं। शायद इसी वजह से कंपनी ने उनकी इस छवि को भुनाने की कोशिश की है। न सिर्फ अखबार में बल्कि इसका टीवी विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement