Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. James Bond: हैले बेरी से मोनिका बेलुची तक, इन्होंने बदली Bond Girl की इमेज

James Bond: हैले बेरी से मोनिका बेलुची तक, इन्होंने बदली Bond Girl की इमेज

जेम्स बॉन्ड पर अभी बहुत बातें होंगी लेकिन आज बात हो रही है हर फिल्म के लिए अहम मानी जाने वाली हीरोइन की। बॉलीवुड फिल्मों की तरह जेम्स बॉन्ड सीरीज के निर्माताओं को भी हीरोइन की अहमियत काफी बाद में रियलाइज हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 02, 2021 7:52 IST
 Bond Girl 
Image Source : SOCIAL MEDIA  Bond Girl 

बेहद खूबसूरत, बांका नौजवान, बिजली की फुर्ती से इमारतों को कूदता फांदता, गोलियों की धांय धांय, कारों की रेलमपेल के बीच भी सुंदर-आकर्षक जवान लड़कियों से घिरा रहने वाला जेम्स बॉन्ड भारतीय ऑडिएंस के लिए एक अजूबा लेकिन सपना रहा है, जिसे लोग अपनी पहुंच से बाहर मानते हैं। जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म 'नो टाइम टु डाई'  को देखकर एक बात तो तय हो गई है कि हॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी जेम्स बॉन्ड का नशा कभी कम नहीं पड़ने वाला। 

जेम्स बॉन्ड पर अभी बहुत बातें होंगी लेकिन आज बात हो रही है हर फिल्म के लिए अहम मानी जाने वाली हीरोइन की। बॉलीवुड फिल्मों की तरह जेम्स बॉन्ड सीरीज के निर्माताओं को भी हीरोइन की अहमियत काफी बाद में रियलाइज हुई। 

बॉन्ड सीरीज की शुरूआती फिल्मों को उठाकर देखें तो साफ पता चलता है कि ब्रिटिश जासूस की जिंदगी में आई एक खूबसूरत लड़की बस चीयरलीडर की तरह कुछ मिनट के लिए फिल्म को ग्लेमराइज करने के लिए है। लेकिन जमाने का दस्तूर है जैसे धीरे धीरे जमाना बदला है, बॉन्ड सीरीज के निर्माताओं ने भी वक्त की धार को देखकर जेम्स बॉन्ड की नायिकाओं को फिल्म में प्राथमिकताएं देना शुरू किया।

हैले बेरी 

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

2002 में बॉन्ड सीरीज एक बड़े बदलाव के साथ अपनी फिल्म डाइ अनदर डे लेकर सामने आई। इस फिल्म की खासियत थी हैले बेरी। पहली बार निर्माताओं ने गोरेपन के मोह से बाहर निकलकर एक डस्की ब्यूटी को बॉन्ड गर्ल बनाने की हिम्मत दिखाई। हैले बेरी सांवली सी वो चुस्त लड़की थी जिसने बॉन्ड सीरीज में अहम रोल निभाकर ये साबित किया कि बॉन्ड बदल रहा है और उसके साथ की औरतें और ज्यादा मजबूत हुई है। 

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

बॉन्ड सीरीज की टफ गर्ल को लेकर कराए गए एक सर्वे में भी हैले बेरी को ही नंबर एक पर रखा गया था। बेरी का स्टंट, उनकी बलखाती कर्व बॉडी, अंदाज, स्टाइल और सबसे खास बात उनका एक्शन इस बात का गवाह था कि नए वक्त में बॉन्ड गर्ल महज शोपीस नहीं रहने वाली है। 

ईवा ग्रीन

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

साल था 2006 और फिल्म थी 'कै‍सि‍नो रोयाल'। यहां पियर्स ब्रेनसन का युग खत्म हुआ और नया जेम्स बॉन्ड बनकर दुनिया के सामने आए हैंडसम डेनियल क्रेग। फिल्म का अंदाज नया  और स्टंट भी। कहानी पिछली कहानियों से अपडेट थी और लोगों ने नई बॉन्ड गर्ल के रूप में एक करिश्मा देखा। 

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

ईवा ग्रीन, बेहद खूबसूरत, नशीली आंखें, कातिल अदा और भरपूर स्टंट करने वाली ईवा ग्रीन ने नए जेम्स बॉन्ड का भरपूर साथ दिया और शाहकार रच दिया। 

ओल्गा कुरिलेंको

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

2008 में आई डेनियल क्रेग की दूसरी बॉन्ड फिल्म का नाम था क्वांटम ऑफ सोलेस और हीरोइन थी ओल्गा कुरिलेंको। ओल्गा इस फिल्म में ऐसी सुंदरी बनी थी जो विलेन से अपने परिवार की मौत का बदला लेना चाहती है। उनके किरदार का नाम था, कैमिली मोंटेस। यूक्रेन की टॉप की मॉडल ओल्गा ने इस फिल्म में बॉन्ड गर्ल बनने के लिए 400 खूबसूरत लड़कियों को पीछे छोड़ा था।

Bond Girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

ओल्गा इसलिए भी मशहूर हुई क्योंकि ये पहला मौका था जब बॉन्ड गर्ल ब्रिटिश जासूस के साथ अंतरंग होती नहीं दिखाई गई।

मोनिका बेलुची

BOND GIRL

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

2015 में आई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर ने कई मायनों में बॉन्ड की हीरोइनों के मौजूदा आयाम बदल डाले थे। मोनिका बेलुची उस वक्त 51 साल की थी जब उन्हें डेनियल क्रेग के साथ स्पेक्टर ऑफर हुई। भारत में 40 साल के बाद हीरोइन का करियर खत्म मान लिया जाता है और बहुत ज्यादा अच्छी एक्ट्रेस रही तो उसे सपोर्टिंग या कैरेक्टर रोल मिलते रहते हैं। लेकिन मोनिका बेलुची ने ब्रिटिश MI एजेंट के साथ इस उम्र में स्क्रीन पर मानों आग लगा दी। 

bond girl

Image Source : SOCIAL MEDIA
Bond Girl

मोनिका तब तक की बॉन्ड गर्ल में सबसे उम्रदराज जरूर थी लेकिन खूबसूरती, ग्लैमर, स्टंट, एक्टिंग औऱ अदाओं में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता था। उन दिनों मोनिका ने एक बयान दिया था कि वो 'बॉन्ड गर्ल' के रूप में नहीं बल्कि जेम्स बॉन्ड लेडी या बॉन्ड वुमन के नाम से कहलाना पसंद करेंगी। इटली की निवासी उस वक्त देश की टॉप मॉडल में शुमार थी और उन्हें बॉन्ड के अपोजिट लुसिया सियेरा का खास और अहम रोल ऑफर किया गया।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement