Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. एमी की याद में 'द एमी वाइनहाउस फाउंडेशन' ने खोला आरोग्य केंद्र

एमी की याद में 'द एमी वाइनहाउस फाउंडेशन' ने खोला आरोग्य केंद्र

एमी वाइनहाउस इंग्लैंड की ग्रेमी और ब्रिट अवार्ड विजेता प्रसिद्ध गायिका थीं। उनके गानों को यूनीवर्सल नामक कंपनी जारी करती थी।

India TV Entertainment Desk
Updated : August 02, 2016 13:00 IST
amy winehouse
amy winehouse

लंदन: एमी वाइनहाउस इंग्लैंड की ग्रेमी और ब्रिट अवार्ड विजेता प्रसिद्ध गायिका थीं। उनके गानों को यूनीवर्सल नामक कंपनी जारी करती थी। उन्होंने शराब और ड्रग्स की लत के चलते कठिन समय बिताया था। नशे की लत दूर करने के लिए वो कुछ समय एक नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुकी थीं। गायिका और गीतकार एमी वाइनहाउस की याद में स्थापित एक समाजसेवी संस्था 'द एमी वाइनहाउस फाउंडेशन' ने शराब और मादक पदार्थो के सेवन से छुटकारा पाने की कोशिश में जुटी महिलाओं के लिए एक आरोग्य केंद्र खोलने के उद्देश्य से आवास मुहैया कराने वाली एक संस्था के साथ सहभागिता की है।

इसे भी पढ़े:-

एमी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर यह केंद्र खोला गया है। वाइनहाउस की जुलाई 2011 में 27 साल की उम्र में शराब विषाक्तता के कारण मौत हो गई थी। गायिका के निधन के बाद उनके परिवार ने युवाओं को शराब और मादक पदार्थों के सेवन से रोकने और साथ ही वंचित युवाओं को अपने पैर पर खड़े होने का मौका देने के लिए फाउंडेशन की स्थापना की थी।

'द गार्डियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी पेलेस नाम का यह आरोग्य केंद्र पूर्वी लंदन में स्थित है और इसका उद्देश्य व्यसन से पीड़ित युवतियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना उनके स्वास्थ्य सुधार को बरकरार रखना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement