Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में ऐक्टिंग करने के सवाल पर ‘हल्क’ ने दिया यह मजेदार जवाब

बॉलीवुड में ऐक्टिंग करने के सवाल पर ‘हल्क’ ने दिया यह मजेदार जवाब

‘हल्क’ नामक किरदार के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता मार्क रफैलो ने बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया...

Reported by: IANS
Updated : October 16, 2017 18:55 IST
Hulk
Hulk

सिडनी: हल्क’ नामक किरदार के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता मार्क रफैलो ने बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया। रफैलो का कहना है कि भले ही उन्हें नाचना व गाना नहीं आता, लेकिन वह बॉलीवुड में ऐसे किरदार निभा सकते हैं, जिनमें उन्हें कुछ खास करने को मिले। हॉलीवुड में रफैलो का करियर 3 दशक से ज्यादा का रहा है। उन्होंने इन 3 दशकों में 'स्पॉटलाइट', 'शटर आइलैंड' और 'द किड्स आर ऑल राइट' जैसी फिल्में की है। उनकी अगली फिल्म 'थॉर : रग्नारोक' भारत में 3 नवंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड सिनेमा को हमेशा से नाच गाने से ही जोड़कर देखा जाता रहा है।

Mark Ruffalo | AP Photo

Mark Ruffalo | AP Photo

मार्क रफैलो। (AP फोटो)

बॉलीवुड को लेकर इस अवधारणा में क्या कोई बदलाव आया है, यह पूछे जाने पर रफैलो ने कहा, ‘मैंने एक अच्छी बॉलीवुड फिल्म देखी थी.. उसमें विरोधी दलों के बीच एक सख्त व्यक्ति था..'चेहरे पर निशान' वाले किरदार..गैंगस्टर जैसे किरदार। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भारतीय सिनेमा और क्या नई चीजें पेश सकता है।’ लेकिन क्या रफैलो किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगे? इस सवाल पर रफैलो ने कहा, ‘क्यों नही? मुझे बहुत अच्छा नाचना व गाना नहीं आता लेकिन मैं ऐसे किरदार निभा सकता हूं, जिनमें कुछ खास करने को हो।’

पहली बार लड़ेंगे थॉर और हल्क

फिल्म 'थॉर: राग्नरोक' में पहली बार थॉर और हल्क लड़ते हुए नजर आएंगे। रफैलो ने कहा वह पिछले 6 साल से इसके लिए इंतजार कर रहे थे। रफैलो ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘थॉर को मारने में बहुत मजा आया। मैं पिछले 6 सालों से थॉर को मारने का इंतजार कर रहा था। मुझे बहुत मजा आया। लोग थॉर और हल्क के बीच की लड़ाई देखना चाहते थे तो मुझे इसमें यह करने का मौका मिला।’ लेकिन रफैलो ने साथ ही कहा कि उनकी इच्छा है कि हल्क पर एक पूरी फिल्म बने। रोफ्लो ने कहा, ‘मैं यह करना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है क्योंकि यूनिवर्सल (यूनिवर्सल पिक्च र्स) के पास इसके अधिकार हैं।’

हल्क पर केंद्रित फिल्म में काम करने की ख्वाहिश
अभिनेता हल्क पर केंद्रित एक फिल्म बनाने के बारे में बात करने के लिए मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फेज से बात करने भी गए थे। अभिनेता ने कहा, ‘मैं केविन फेज के पास गया और इस बारे में बात की। उन्होंने कहा 'अगर आप हल्क पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, तो वह कैसी होगी?' मैंने कहा 'मैं ऐसा करना चाहूंगा.. '। इस पर उन्होंने कहा हम इसे 'थॉर 3', 'एवेंजर्स 3' या 'एवेंजर्स 4' में कर सकते हैं। हम इसे इन तीनों फिल्मों में बांटकर कर सकते हैं।’ 

थिएटर में ज्यादा काम करना चाहते हैं
वह विभिन्न शैली की फिल्में कैसे कर पाते हैं। यह पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, ‘इसमें बहुत मजा आता है। मैं बहुत जल्दी उब जाता हूं। इसलिए इसमें रुचि बनाए रखने के लिए मैं विभिन्न प्रकार की फिल्में करता हूं।’ रफैलो ने कहा कि वह थियेटर करना चाहते हैं। राफ्लो ने कहा, ‘मैं थिएटर में ज्यादा काम करना चाहता हूं। इन फिल्मों के बारे में एक अच्छी चीज यह है कि ये मुझे ऐसी छोटी-छोटी चीजें करने देती हैं जो मुझे पसंद हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement