Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. VIDEO: ह्यूग जैकमैन ने अपने भारतीय फैंस को दिया खास मैसेज

VIDEO: ह्यूग जैकमैन ने अपने भारतीय फैंस को दिया खास मैसेज

ह्यूग जैकमैन ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनियाभर में एक खास मुकाम हासिल किया है। वहीं भारत में भी उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने वोल्वरिन के रूप में उनके सफर के दौरान समर्थन देने के लिए हाल ही में अपने भारतीय फैंस का आभार जताया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 25, 2018 18:10 IST
Hugh Jackman
Hugh Jackman

लॉस एंजेलिस: आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूग जैकमैन ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनियाभर में एक खास मुकाम हासिल किया है। वहीं भारत में भी उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने वोल्वरिन के रूप में उनके सफर के दौरान समर्थन देने के लिए हाल ही में अपने भारतीय फैंस का आभार जताया है। एक बयान के मुताबिक, अभिनेता ने स्टार मूवीज द्वारा हैशटैग वन लास्ट टाइम कैम्पेन के हिस्से के रूप में बनाया गया अपने प्रशंसकों का एक ट्रिब्यूट वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों का आभार जताया।

वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे भारतीय प्रशंसकों के लिए, मैंने बस अभी वह शानदार संकलन देखा। आपका धन्यवाद, मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है। यह एक शानदार सफर रहा है और आपका 17 सालों से ज्यादा समय से समर्थन मिलता रहा है। इस बात ने मेरे दिल को छू लिया है, इसलिए वह वीडियो मुझे भेजने के लिए आपका आभार। मैं हमेशा इसे सहेज कर रखूंगा।"

'द वोल्वरिन' फिल्म गाथा की शुरुआत 17 साल पहले हुई थी। जैकमैन 'एक्स-मैन' श्रृंखला की 9 फिल्मों में वोल्वरिन के रूप में नजर आ चुके हैं। उन्होंेने अंतिम बार इस किरदार को फिल्म 'लोगान' में निभाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement