लॉस एंजेलिस: एक नए उत्तेजक फोटोशूट में पश्चिमी गायिका पॉप स्टार बेयोंस नोल्स ने अपनी पीठ दिखाकर भरपूर अंग प्रदर्शन किया है। वेबसाइट 'एसशो बिज डॉट कॉम' की खबर के मुताबिक, 'फ्लॉन्ट' पत्रिका के सितंबर अंक में प्रकाशित इस तस्वीर में 34 वर्षीया बेयोंस ने एक स्विमिंग पूल में फोटोशूट करवाया है।
'रन द वर्ल्ड' से चर्चा में आई नोल्स ने इस टॉपलेस चित्र में कैमरे में अपनी पीठ दिखाकर अंग प्रदर्शन किया है। तस्वीर में नोल्स का चेहरा नजदीकी झाड़ी की ओर है। तस्वीर में नोल्स ने अपने पेंडुलम नेकलेस को पीछे की ओर पहना हुआ है। पत्रिका की एक अन्य तस्वीर में पॉप स्टार नोल्स पूल में गिरते हुए अपनी चोटी को एक ओर पकड़े दिखाई दे रही हैं।
नोल्स की यह तस्वीर सफेद कोट और अधोवस्त्र में है। अगली स्लाइड में देखिए फोटोशूट की सभी तस्वीरें-