लॉस एंजिलिस: कॉमेडी की श्रेणी में सबसे बेहतर फिल्मों में शामिल होम अलोन के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए वह फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुताबिक फैथम इवेंट्स और 20थ सेंचुरी फॉक्स ने घोषणा की है कि वह 1990 की इस क्लासिक फिल्म को केवल दो रातों के लिए फिर से अमेरिका के चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित करेगी।
यह विशेष प्रदर्शन आठ और 11 नवंबर को किया जाएगा। इस फिल्म को जॉन ह्यूजेस ने लिखा था और क्रिस कोलंबस ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में आठ साल के बच्चे केविन की भूमिका मैकॉले कल्किन ने निभाई थी।