लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता जेगेरार्ड बटलर अभिनीत फिल्म 'लंदन हैज फॉलन' का प्रदर्शन टाल दिया गया है। फिल्म इस साल नहीं, बल्कि अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म की सहवितरक कंपनी ग्रैमर्सी पिक्च र्स ने घोषणा की कि पहले फिल्म अमेरिका में इसी साल दो अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब यह 22 जनवरी 2016 को सिनेमाघरों में आएगी।
ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के निर्माता फॉक्स की 'द मार्टियन' और सोनी की 'द वॉक' के साथ बॉक्सऑफिस प्रतिस्पर्धा से बचना चाहती है। अब यह दूसरी फिल्मों 'क्रिमिनल', 'राइजन' और 'द ब्वॉय' के साथ अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में आएगी।
'लंदन हैज फॉलन' 2013 में आई 'ओलंपस हैज फॉलेन' की अगली कड़ी है, जिसमें बटलर खुफिया अधिकारी की अपनी भूमिका दोहराते नजर आएंगे। फिल्म में एरॉन एकहर्ट, मॉरगन फ्रीमैन और चैरलट रीली ने भी काम किया है।