नई दिल्ली: हॉलीवुड में यूं तो एक से बड़कर एक रोमांटिक और बोल्ड फिल्में बनीं हैं। लेकिन कुछ फिल्में अपनी बेजोड़ कहानी और बेहतरीन रोमांस सीन के चलते न केवल चर्चा में रही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का रिकार्ड भी बनाया। कुछ फिल्में अपनी बोल्ड सीन के चलते विवाद का केंद्र बिंदु भी बनीं, लेकिन कहानी की डिमांड के चलते एक्टर और एक्ट्रेस ने फिल्म को रियलिस्टिक टच देते हुए बेहद शानदार अंदाज में रोमांस को पर्दे पर दिखाया। एक फिल्म जिसकी कहानी में बेहतरीन रोमांस हो, जिसकी पटकथा शानदार हो और जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस के हर सीन में जीवंतता। ऐसी फिल्मों में ‘टाइटैनिक’,’डर्टी डांसिग’, ‘बेसिक इंस्टिकट’ ,’प्रिटी वुमन’ और ‘मैच पांइट’ जैसी शानदार फिल्में हैं।
अगर आप रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं तो आपके लिए आज हम हॉलीवुड की ऐसी ही रोमांस से भरपूर बेहतरीन कहानी पर बनीं 31 रोमांटिक फिल्मों की खास बातें आपको बता रहे हैं जिनको आप एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे। रोमांस से भरपूर फिल्में अपने रोमांटिक और बोल्ड लव सीन के लिए भी बेहद चर्चित रही थी।
हर फिल्म से जुड़े इंफो हम आगे की स्लाइड में, फिल्म के एक खास फोटो और उसकी खास बात के साथ आपको बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए आप स्लाइड देखें और आपकी पंसदीदा फिल्म कौन सी हैं,हमारे साथ शेयर करें।
आगे देखें : फिल्में जो रोमांस से भरपूर और बोल्ड हॉट सीन के लिए जानी जाती हैं।