लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता टॉम हार्डी जल्द ही बोस्निया युद्ध पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगे। 'माई वार गॉन बाय, आई मिस इट सो' नाम की इस फिल्म का निर्माण भी वे खुद ही कर रहे हैं। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, यह फिल्म एक अंग्रेजी पत्रकार व युद्ध संवाददाता एंथनी लॉयड की 1999 में इसी नाम से प्रकाशित एक किताब पर आधारित है। एंथनी ने यह किताब बोस्निया के अपने अनुभवों और ब्रिटिश सेना में बिताए समय, अपने माता-पिता के तलाक, अपने पिता से मिले अपमान और हेरोइन की लत के अनुभवों के आधार पर लिखी है।
टॉम ने एक बयान में कहा, "माइ वॉर गॉन बाय..एक कटु, लेकिन संवेदनशील कहानी है जो, मादक पदार्थो के लत और युद्ध के अनुभव को दर्शाती करती है। मैं एंथनी के काम, शब्दों और अनुभवों से आश्चर्यचकित रह गया और मेरे लिए उनके विचार महत्वपूर्ण हैं और इस किताब का भी खास महत्व है।"
इसी सप्ताह रिलीज हुई फिल्म 'डंकर्क' में टॉम ने वायुसेना के एक पायलट का किरदार निभाया है।
जानिए कब रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म ?
(इनपुट- आईएनएस)