मुंबई: हिट एंड रन केस में सरकार ने कितने रुपये खर्च किए, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। यह खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है। बताया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान के इस केस से जुड़ी कुछ फाइलें आग में जलकर खाक हो गई हैं।
दरअसल, मंसूर दरवेश यह जानना चाहते थे कि समलान के हिट एंड रन केस पर अब तक सरकार कितना पैसा खर्च कर चुकी है? इसके लिए मंसूर ने 7 मई को महाराष्ट्र गृह विभाग और विधि विभाग से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी।
महाराष्ट्र सरकार का जवाब पाते ही मंसूर हैरान रह गए। गृह विभाग ने जवाब दिया है कि 21 जून, 2012 के दिन मंत्रालय में लगी आग में कई फाइलें जल गई थीं। इनमें सलमान हिट एंड रन केस की फाइल भी थी, इसलिए उनके पास खर्च का कोई हिसाब-किताब मौजूद नहीं है।
उधर वहीं विधि विभाग ने कहा कि उनके पास सिर्फ सरकारी वकील प्रदीप घरत की जानकारी है। घरत को हर सुनवाई के लिए 6,000 रुपये जाते थे, लेकिन कुल कितने रुपये दिए गए इसका हिसाब भी उनके पास नहीं है।
सलमान खान का हिट एंड रन केस लगभग 13 साल पुराना है। 28 सितंबर, 2002 को सलमान खान ने कथित तौर पर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए बांद्रा के फुटपाथ पर अपनी कार चढ़ा दी थी, जिससे फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी और 4 जख्मी हो गए थे। मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने 6 मई को इस मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई। इसके बाद सलमान का बॉम्बे हाई कोर्ट मे केस चला जहां उनकी सजा पर रोक लगा दी गई और उन्हें जमानत मिल गई।