पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में Cannes Film festival में अपना डेब्यू किया था। हिना वहां अपनी फिल्म 'लाइन्स' का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची थीं। Cannes Film festival में पहली बार शिरकत करने पर हिना खुश तो बहुत थीं, लेकिन वहां हुई एक कॉन्ट्रोवर्सी ने उन्हें निराश कर दिया और हिना को इसका बुरा भी लगा।
दरअसल, एक मैगजीन के एडिटर ने हिना की Cannes की तस्वीर पर लिखा था कि क्या चांदीवली स्टूडियो कान पहुंच गया है। एडिटर के इस बयान की बहुत आलोचना हुई।
हिना ने अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा- ''इतने बड़े पद पर बैठे इंसान से ऐसी बातें सुनना दिल तोड़ देने वाला होता है। मुझे बुरा लगा, मैं इस बात से इंकार नहीं करूंगी। मुझे लगा कि ऐसे कमेंट की ज़रूरत नहीं थी।''
''आपको जहां पहुंचना होता है, उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। ऐसी जगह पर होने के लिए आपको ज़िंदगी में कुछ करना पड़ता है।''
हिना ने अपने Cannes के अनुभव को बताते हुए कहा- ''रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले मैंने अपनी आंखें बंद की और खुद से कहा- हिना, तुमने ये बहुत बार किया है, भरोसा रखो और वॉक करो। अपना बेस्ट दो।''
हिना ने बताया कि जब रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर्स उनका नाम ले रहे थे तो उन्हें बहुत खुशी हुई कि वो उनका नाम जानते हैं।
हिना की फिल्म 'लाइन्स' इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी।
Also Read:
आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर सहित इन एक्टर्स ने करण जौहर को सोशल मीडिया पर किया बर्थडे विश
शाहिद कपूर और मीरा कपूर फुकेत में बच्चों संग मना रहे हॉलिडे, देखें Photos
India's Most wanted Box office collection: अर्जुन कपूर की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़