लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ ली गयी एक सेल्फी को इंस्टाग्राम पर साझा किया।
करदाशियां ने कैप्शन लिखा,मैंने सेल्फी ली। मुझे सच में उनका भाषण पसंद आया और देश के प्रति उनके लक्ष्य को जाना। हिलेरी फॉर प्रेसिडेंट।
एसशोबिज की खबर के अनुसार, कल रात लॉस एंजिलिस में चंदा एकत्रित करने के कार्यक्रम के दौरान करदाशियां ने सेल्फी ली थी।
अमेरिका में 2016 में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में 67 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन भी उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य अजमा रही है।