Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Oscar 2019: अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, रेस में हैं इन फिल्मों का नाम

Oscar 2019: अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, रेस में हैं इन फिल्मों का नाम

ऑस्कर 2019 अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है। यह अवॉर्ड 24 फरवरी को होने जा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 23, 2019 8:05 IST
Oscar 2019 nominations
Image Source : INSTAGRAM Oscar 2019 nominations

हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर अवॉर्ड(oscar awards) होने जा रहे हैं। इन अवॉर्ड्स में सालभर दुनिया में बनी अच्छी फिल्मों को नॉमिनेट किया जाता है। इस साल भी होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड सांइसेज ने 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का नॉमिनेशन कल शाम जारी किया है। इस अवॉर्ड में दुनियाभर की बेहतर फिल्मों को शामिल किया जाता है। इस साल ऑस्कर अवॉर्ड 24 फरवरी को होने जा रहे हैं। तो आइए आपको इस साल नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।

बेस्ट फिल्म

ब्लैक पैंथर
ब्लैकक्लैंसमैन
बोहेमियन राप्सोडी
द फेवरेट
ग्रीन बुक
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न
वाइस

बेस्ट डायरेक्टर
स्पाइक ली- ब्लैकक्लैंसमैन
पावेल पाव्लीकोव्सकी- कोल्ड वॉर
योरगोस लंथमोस- द फेवरेट
अलफॉन्सो क्वारोन-रोमा
एडम मैकके- वाइस

बेस्ट एक्टर
क्रिश्चियन बेल- वाइस
ब्रैडली कूपर- अ स्टार इज बॉर्न
विलेम डापोई- एट इटकनिटी गेट
रामी मालेक-बोहेमियन राप्सोडी
विगो मोरटेंसेन- ग्रीन बुक

बेस्ट एक्ट्रेस
यलित्जा एप्रिशियो- रोमा
ग्लेन क्लोज- दि वाइफ
ओलीविया कोलमैन- दि फेवरेट
लेडी गागा- अ स्टार इज बॉर्न
मैलिसा मैककार्थी- कैन यू एवर फॉरगिव मी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
महेरशाला अली- ग्रीन बुक
एडम ड्राइवर- ब्लैकक्लैंसमैन
सैम इलिओट- अ स्टार इज बॉर्न
रिचर्ड ई ग्रांट- कैन यू एवर फॉरगिव मी
सैम रॉकवेल- वाइस

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
ऐमी एडम्स- वाइस
मरीना डी तावीरा- रोमा
रेगीना किंग- इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक
इमा स्टोन- दि फेवरेट
रैशल वीज-दि फेवरेट

फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
कैपरनाउम
कोल्ड वॉर
नेवर लुक अवे
रोमा
शोपलिफ्टर्स

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले
दि फेवरेट
फर्स्ट रिफॉर्म्ड
ग्रीन बुक
रोमा
वाइस

बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीन प्ले
द बाल्ड ऑफ बस्टर स्क्रग्स
ब्लैकक्लैंसमैन
कैन यू एवर फॉरगिव मी
इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक
अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
कोल्ड वॉर
दि फेवरेट
नेवर लुक अवे
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न

बेस्ट साउंड एडिटिंगBenjamin A.

Burtt and Steve Boeddeker- ब्लैक पैंथर
जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन- बोहेमियन राप्सोडी
Ai-Ling Lee and Mildred Iatrou Morgan- फर्स्ट मैन
इथान वान डेर और इरिक अडाह्ल- अ क्वाइट प्लेस
सरगियो डिआज और स्किप लीवसे- रोमा

बेस्ट साउंड मिक्सिंग
Steve Boeddeker, ब्रेंडोन प्रोक्टोर और पीटर डेवलिन- ब्लैक पैंथर
पॉल मेस्सी, टिम कावागिन और जॉन कासाली-  बोहेमियन राप्सोडी
जॉन टेलर, फ्रैंक ए मोनटानो, Ai-Ling Lee और मैरी एच इलीस- फर्स्ट मैन
स्किप लाइवसे- Craig Henighan और जोस एंटोनियो गारसिया- रोमा
Tom Ozanich, Dean Zupancic, जेसोन रुडर और स्टीव मोरो- अ स्टार इस बॉर्न

बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइन
ब्लैक पैंथर
दि फेवरेट
फर्स्ट मैन
मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स
रोमा

बेस्ट विजुअल एफेक्ट्स
एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर
क्रिस्टोफर रोबिन
फर्स्ट मैन
रेडी प्लेयर वन
शोलो अ स्टार वॉर्स स्टोरी

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
मेरी जोपरेस- The Ballad of Buster Scruggs
रुथ कार्टर- ब्लैक पैंथर
सैंडी पॉवेल- दि फेवरेट
सैंडी पोवेल- मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स
एलेक्सेंड्रा ब्राइन- मैरी क्वीन ऑफ स्कोट्स

बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग
गोरान लंडस्ट्रोम और पामीला गोल्डामर- बॉर्डर
जैनी सिरकोर, मर्क पिलचर और जैसिका ब्रूक्स- मेरी क्वीन ऑफ स्कोट्स
ग्रेग केनोम, केट बिसकोई और पेट्रिका डि हैनी- वाइस

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग
ऑल दि स्टार्स- ब्लैक पैंथर
आई विल फाइट- आरबीजी
दि प्लेस वेयर लॉस्ट थिंग्स गो- एमपीआर
शैलो- अ स्टार इज बॉर्न
वेन अ काउब्वाए ट्रेड्स हिज स्पर्स फॉर विंग्स- बस्टर स्क्रग्स

बेस्ट ऑरिजनल स्कोर
ब्लैक पैंथर
ब्लैकक्लैंसमैन
इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक
Isle Of Dogs
मेरी पॉपिन्स रिटर्न्स

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
फ्री शोलो
हेल काउंटी
माइंडिंग द गैप
ऑफ फादर्स एंड सन्स
आरबीजी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट
ब्लैक शीप
एंड गेम
लाइफ बोट
अ नाइट एट दि गार्डेन
पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
इनक्रिडिबल्स 2
Isle Of Dogs
मिराई
राल्फ ब्रेक द इंटरनेट
स्पाइडरमैन इन टू दि स्पाइडर वर्से

बेस्ट फिल्म एडिटिंग
ब्लैकक्लैंसमैन
बोहेमियन राप्सोडी
दि फेवरेट
ग्रीन बुक
वाइस

Also Read:

'होमकमिंग 2' में नजर नहीं आएंगी जूलिया रॉबर्ट्स

'एक्वामैन' ने रचा इतिहास, दुनियाभर में की 1 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement