Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए हार्वे वेंस्टीन

यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए हार्वे वेंस्टीन

साल 2017 के अक्टूबर में द न्यूयॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर की रपटों के मुताबिक, कम से कम तीन दशकों में कई महिलाओं द्वारा वेंस्टीन के खिलाफ यौन दुराचार का आरोप लगाए जाने की बात सामने आई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 25, 2020 15:56 IST
 हार्वे वेंस्टीन
Image Source : TWITTER  हार्वे वेंस्टीन

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन फर्स्ट डिग्री यौन अपराधिक कृत्यों व थर्ड डिग्री दुष्कर्म मामले के दोषी पाए गए हैं। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में सात पुरुषों और पांच महिलाओं की एक ज्यूरी लगभग पांच दिनों तक 26 घंटे से भी अधिक समय तक विचार-विमर्श करने के बाद इस फैसले पर पहुंचे, जिसके बाद वेंस्टीन को हिरासत में ले लिया गया।

पहले आरोप में, ज्यूरी ने साल 2006 में वेंस्टीन की प्रोड्क्शन कंपनी में पूर्व सहायक मिरियम हेली को ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर करने पर पहली डिग्री में एक आपराधिक सेक्स अधिनियम का दोषी पाया। द गार्डियन डॉट कॉम के मुताबिक, इस पर फिल्मकार को कम से पांच या फिर अधिकतम 25 साल की जेल हो सकती है।

दूसरे आरोप में, वेंस्टीन को साल 2013 में न्यूयॉर्क के एक होटल के कमरे में किसी महिला के साथ दुष्कर्म करने का दोषी पाया गया। इस संबंध में उन्हें अधिकतम चार साल तक की सजा हो सकती है।

अदालत ने फैसले पर सजा की घोषणा को आने वाली तारीख के लिए सुरक्षित रख लिया है। सीएनएन डॉट कॉम के मुताबिक, वेंस्टीन को अभी भी लॉस एंजेलिस में उन पर लगे यौन दुराचार व दुष्कर्म के आरोपों पर सुनवाई के लिए अपना पक्ष रखना है।

साल 2017 के अक्टूबर में द न्यूयॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर की रपटों के मुताबिक, कम से कम तीन दशकों में कई महिलाओं द्वारा वेंस्टीन के खिलाफ यौन दुराचार का आरोप लगाए जाने की बात सामने आई हैं। इस घटना से सार्वभौमिक रूप से मीटू आंदोलन को गति मिली।

वेंस्टीन कभी हॉलीवुड में स्वतंत्र सिनेमा के विकास में अपना योगदान देने के लिए जाने जाते थे और इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को 'शेक्सपियर इन लव' और 'पल्प फिक्शन' जैसी ऑस्कर विजेता फिल्में भी दीं। मीरामैक्स फिल्म्स और द वेंस्टीन कंपनी उनकी फिल्म निर्माण कंपनिया हैं।

शाहिद कपूर ने मनाया जन्मदिन, इनसाइड पिक्चर्स और वीडियो आए सामने

'तख्त' के लेखक ने हिंदुओं के खिलाफ किया ट्वीट, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा 'बायकॉट तख्त'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement