Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. यौन शोषण के आरोप में फंसे हार्वे विंस्टीन ने नियुक्त किए निजी जांचकर्ता

यौन शोषण के आरोप में फंसे हार्वे विंस्टीन ने नियुक्त किए निजी जांचकर्ता

हार्वे विंस्टीन के खिलाफ पिछले दिनों कई महिलाओं ने सामने आकर उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद से दुनियाभर के लोग अपने साथ होने वालीं इन घटनाओं के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। लेकिन अब हार्वे ने निजी जांचकर्ताओं को उन...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 08, 2017 14:12 IST
Harvey
Harvey

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ पिछले दिनों कई महिलाओं ने सामने आकर उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद से दुनियाभर के लोग अपने साथ होने वालीं इन घटनाओं के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। लेकिन अब हार्वे ने निजी जांचकर्ताओं को उन महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने के लिए नियुक्त किया है, जिन्होंने उन्हें यौन उत्पीड़न का आरोपी ठहराया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, द न्यू यॉर्कर पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, निर्माता ने ब्लैक क्यूब को काम दिया है, जिसे ज्यादातर मोसाद और इजरायल की अन्य खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी संचालित करते हैं।

उन्होंने लोकप्रिय कॉरपोरेट-इंटेलिजेंस कंपनी क्रोल की भी सेवाएं ले रखी है। ब्लैक क्यूब के निजी जांचकर्ताओं ने रोज मैकगोवन से मुलाकात की, जो विंस्टीन स्कैंडल को सामने लाने में सबसे आगे रही हैं, उन्होंने ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

अटॉर्नी डेविड बोइज ने पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने ब्लैक क्यूब और क्रोल को भुगतान किया और जांचकर्ताओं ने उन्हें रिपोर्ट भेजी, जो विंस्टीन को दी गई थी। विंस्टीन के प्रवक्ता सैली होफमेइस्टर ने द न्यू यॉर्कर से कहा, "यह कहना एक मनगढ़ंत कहानी है कि किसी व्यक्ति को किसी भी समय निशाना बनाया गया या दबाया गया।" (‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की तीसरी सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, बोल्डनेस के कारण भारत में है Ban)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement