Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ग्विनिथ पाल्ट्रो ने कहा- ब्रैड पिट से डरते थे हार्वे वाइंस्टीन

ग्विनिथ पाल्ट्रो ने कहा- ब्रैड पिट से डरते थे हार्वे वाइंस्टीन

अभिनेत्री ग्विनिथ पाल्ट्रो ने दावा किया है कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन अभिनेता ब्रैड पिट से डरते थे।

Reported by: IANS
Updated : October 04, 2018 23:13 IST
 Gwyneth Paltrow
Image Source : INSTAGRAM Gwyneth Paltrow

लंदन: अभिनेत्री ग्विनिथ पाल्ट्रो ने दावा किया है कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन अभिनेता ब्रैड पिट से डरते थे और पिट ने उन्हें वाइंस्टीन का शिकार बनने से बचाया था। 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, पाल्ट्रो ने कहा कि वह नहीं जानतीं कि क्या होता। अगर उनके पूर्व प्रेमी पिट उस शख्स से उन्हें नहीं बचाते।

आस्कर विजेता अभिनेत्री ने 'मैरी क्लेयर यूके' को बताया कि वह मानती हैं कि वाइंस्टीन पिट से डर गए थे, जिन्होंने उस समय वाइंस्टीन के खिलाफ अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।

पाल्ट्रो ने कहा कि पिट ने वाइंस्टीन को वर्ष 1995 में धमकाया भी था, जब वाइंस्टीन ने उन्हें एक होटल के कमरे में मसाज देने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा, "मैं पिट की बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे अपनी ताकत और प्रसिद्धि का इस्तेमाल कर उस शख्स से बचाया। उन्होंने मुझे वह भी बताया था, जो उन्होंने वाइंस्टीन से कहा था।"

उन्होंने वाइंस्टीन से कहा था, "अगर तुमने कभी उसे दोबारा ऐसा कुछ कहा तो मैं तुम्हें मार दूंगा।"

Also Read:

Bigg Boss 12 October 4 Highlights: सोमी खान और सुरभि राणा में हुई जबरदस्त लड़ाई

ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर काजोल ने कही ये बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement