Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस ने ली ग्रैमी अवार्ड विनर एडम स्लेजिंगर की जान, टॉम हैंक्स ने जताया शोक

कोरोना वायरस ने ली ग्रैमी अवार्ड विनर एडम स्लेजिंगर की जान, टॉम हैंक्स ने जताया शोक

कोरोना वायरस से संक्रमित होकर सिंगर एडम स्लेजिंगर का निधन हो गया है। एडम स्लेजिंगर ग्रैमी अवार्ड विजेता हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 02, 2020 10:38 IST
Adam Schlesinger
Image Source : INSTAGRAM एडम स्लेजिंगर

ग्रैमी और एमी विजेता सिंगर एडम स्लेजिंगर का कोरोना वायरस से संक्रमित होकर निधन हो गया है। एडम रॉक बैंड फाउंटेन ऑफ वीन से जाने जाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 52 साल के एडम का निधन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुआ है।

एक्टर टॉम हैंक्स भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. मगर वह ठीक रहो गए हैं। उन्होंने एडम के निधन पर शोक जताया है। टॉम ने ट्वीट किया- एडम स्लेजिंगर के बिना कोई, प्लेटोन और थिंग यू डू नहीं होगा। वह वन-डेर था। कोरोना में उसे खो दिया। आज बहुत दुखी हूं।

डैशबोर्ड कन्फैशनल के क्रिस कैर्बा ने भी स्लेजिंगर की मौत की पुष्टि की। “मैं उन्हें एक मैंटॉर और एक दोस्त के रूप में सबसे अच्छी तरह जानता था। हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए। लोग बीमार और मर रहे हैं। घर के अंदर बंद रहना मुश्किल है लेकिन जान बच जाएगी। एक -दूसरे का ध्यान रखो। रेस्ट इन पीस, मेरे प्यारे दोस्त।

आपको बता दें टॉम रॉक बैंड फाउंटेन ऑफ वीन का बास प्लेयर और को-सॉन्गराइटर थे। उन्होंने 2009 में ग्रैमी अवार्ड जीता था और वह 3 एमीअवार्ड्स भी जीत चुके थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement