Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अभिनेत्री ने किया खुलासा, फिल्म के कलाकारों पर लगाए जा रहे हैं सख्त प्रतिबंध

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अभिनेत्री ने किया खुलासा, फिल्म के कलाकारों पर लगाए जा रहे हैं सख्त प्रतिबंध

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की सभी सीरीज को दुनियाभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में बेहतरीन कहानी और शानदार अभिनय के अलावा काफी बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं। जिसे लेकर कुछ दर्शकों कई बार आपत्ति भी जताते हैं। अब इसका आखिरी सीजन भी दर्शकों...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 19, 2017 14:41 IST
emilia
emilia

लंदन: हॉलीवुड फिल्म गेम ऑफ थ्रोन्स की सभी सीरीज को दुनियाभर के दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में बेहतरीन कहानी और शानदार अभिनय के अलावा काफी बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं। जिसे लेकर कुछ दर्शकों कई बार आपत्ति भी जताते हैं। अब इसका आखिरी सीजन भी दर्शको के सामने पेश होने के लिए बिल्कुल तैयार है। लेकिन हाल ही में आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म की अदाकारा एमिलिया क्लार्क और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के उनके सह-कलाकारों को आखिरी सीजन से संबंधित कोई भी सामग्री सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने को कहा गया है।

ड्रामा सिरीज में डिनेरेस टारगेरियन का किरदार निभाने वाली एलिमिया अदाकारा ने पिछले साल अपने सह-कलाकार किट हैरिंगटन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन प्रशंसकों को यह जानकर निराश होगी कि इस शो में काम करने वाले सभी लोगों को इस बार कुछ भी ऑनलाइन शेयर न करने के लिए कहा गया है।

एमिलिया ने ‘स्टेला’ पत्रिका से कहा, ‘‘इस बार हम पर काफी कड़े सोशल मीडिया प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि लोगों का मजा किरकिरा न हो जाए।’’ अदाकारा ने कहा कि उन्हें शो की आगामी कड़ियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कई अलग-अलग अंत लिखे हैं। कलाकारों में से किसी को नहीं पता की इसका अंत क्या होगा। इसलिए अगर कोई भी जानकारी बाहर आए तो उस पर विश्वास न करें क्योंकि वह संभवत: गलत हो सकती है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement