Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 'द माउंटेन' थॉर जॉर्नसन ने की शादी

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 'द माउंटेन' थॉर जॉर्नसन ने की शादी

 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, थॉर (29) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोवरों के सामने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 22, 2018 18:15 IST
Game of Thrones' The Mountain
Game of Thrones' The Mountain

लंदन: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'द माउंटेन' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी पुरानी महिला मित्र केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, थॉर (29) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोवरों के सामने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की।

जॉर्नसन ने इसके साथ लिखा, "यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा। इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा। मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो हम साथ-साथ बिताएंगे। हमने हाल ही में शादी की है।"

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में 'द माउंटेन' को डैपर सूट और टाई पहने देखा जा सकता है, वहीं हेंसन दुल्हन के सफेद गाउन में नजर आ रही हैं।

यह प्रेमी जोड़ा 2017 से साथ है जो कनाडा में एक बार में मिला था जहां केल्सी बैरा के तौर पर काम करती थीं। दावा किया गया है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया जिसके बाद उनका प्रेम परवान चढ़ने लगा।

Koffee With Karan 6: अक्षय कुमार ने पूछा 'कब है शादी', रणवीर सिंह ने दिया ये जवाब

जानिए कब और कहां होगी दीपिका-रणवीर की शादी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement