Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की बदली रिलीज डेट, अब 25 जून को देख सकेंगे फिल्म

विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की बदली रिलीज डेट, अब 25 जून को देख सकेंगे फिल्म

फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस9’ पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसकी रिलीज तारीख बदल गई थी।

Written by: PTI
Published : March 05, 2021 14:29 IST
fast and furious 9 new release date 25 june 2021 vin diesel
Image Source : TWITTER: @BOWORLDWIDE विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की बदली रिलीज डेट

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी। 

विन डीजल ने टीज़र साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आखिरकार, सौभाग्यशाली और कृतज्ञ।’’

विन डीजल की फिल्म 'ब्लडशॉट' का हिंदी में ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन-रोमांच-टेक्नोलॉजी से है भरपूर

निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर एवं अभिनेता जॉन सीना, अदाकारा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज़ थेरॉन, अभिनेता सुंग कांग, गायक एवं अभिनेता टायरिस गिब्‍सन और रैपर एवं अभिनेता क्रिस ‘लुडाक्रिस’ ब्रिजेस नजर आएंगे।

फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस9’ पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी, , लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसकी रिलीज तारीख पहले दो अप्रैल 2021 और फिर 28 मई 2021 की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement