लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के आठवें सीक्वल की शूटिंग क्यूबा में होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' के निर्देशक एफ. गैरी ग्रे हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए सही जगह की तलाश कर लौटे हैं और इसमें क्यूबा भी शामिल है।
इसे भी पढे़:Hollywood 2016: नए साल में बड़ा धमाल मचाने को तैयार हॉलीवुड की टॉप फिल्में
सूत्रों ने बताया कि प्रोडक्शन टीम ने वहां शूटिंग करने के लिए कागजी कार्यवाही भी आगे बढ़ा दी है।
एक बयान में कहा गया, "यूनिवर्सल पिक्चर्स स्टूडियो क्यूबा में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अगले सीक्वल के हिस्से की शूटिंग के लिए फिलहाल अमेरिका और क्यूबा की सरकार से अनुमति लेने की प्रक्रिया में है।"
अगर अनुमति मिलती है कि यह 1960 के बाद क्यूबा में फिल्माई गई पहली हॉलीवुड फिल्म होगी।
सीक्वल में अभिनेता विन डीजल एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' उत्तरी अमेरिका में 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।