लॉस एंजेलिसः गायिका एवरिल लैविग्ने अपने करियर को विस्तार देना चाहती हैं और वह अब फिल्म निर्माण में कदम रखना चाहती हैं। वेबसाइट 'यूएसमैग्जीन डॉट कॉम' के मुताबिक, 30 वर्षीय एवरिल के जीवन का अगला लक्ष्य फिल्म निर्माण है और वह 'क्रिसमस, हॉरर, कॉमेडी' में काम करना चाहती हैं।
'कॉम्प्लीकेटेड' एलबम की गायिका का दूसरा सपना इटली में बसना है।
उन्होंने कहा, "मैं इटली में बसना चाहती हूं। मैं वहां खुद को सपने में महसूस करती हूं और खुश रहती हूं। मैं खाना, शराब पीना चाहती हूं और अपने भविष्य के लिए अद्भुत यादें संजोना चाहती हूं।"