Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. रयान गोसलिंग संग फिर काम करना चाहती हैं ईवा मेंडेस

रयान गोसलिंग संग फिर काम करना चाहती हैं ईवा मेंडेस

 अभिनेत्री एवा मेंडेस जिन्होंने अपनी बेटियों एस्मेराल्डा और अमाडा की देखभाल के लिए अभिनय से लंबा अवकाश ले लिया है, उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी और वह अपने पति और अभिनेता रयान गोसलिंग के साथ काम करना चाहेंगी। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 24, 2019 11:21 am IST, Updated : Mar 24, 2019 11:21 am IST
रयान गोसलिंग- ईवा...- India TV Hindi
रयान गोसलिंग- ईवा मेंडेस

नई दिल्ली: अभिनेत्री एवा मेंडेस जिन्होंने अपनी बेटियों एस्मेराल्डा और अमाडा की देखभाल के लिए अभिनय से लंबा अवकाश ले लिया है, उन्होंने कहा कि वह बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी और वह अपने पति और अभिनेता रयान गोसलिंग के साथ काम करना चाहेंगी। 

दोनों 2012 की फिल्म 'द प्लेस बियॉन्ड द पाइन्स' में नजर आए थे। ईवा ने 'एक्स्ट्रा' मैगजीन को बताया कि वह निश्चित तौर पर गोस्लिंग के साथ काम करेंगी। 

उन्होंने कहा, "मैं काम पर वापस जाने को लेकर उत्साहित हूं। ऐसा भी नहीं है कि मैं फिल्म करने के लिए बेचैन हो रही हूं इसलिए वास्तव में कोई खास फिल्म होगी तभी मैं करूंगी।" 

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बेटियों की परवरिश को लेकर काफी सख्त हैं। एवा (45) ने कहा, "हां मैं (सख्त) हूं। एक शब्द है हेलिकॉप्टर पैरेंट, लेकिन क्या आपको ऐसा नहीं होना चाहिए?. मैं इस बारे में सख्त हूं कि वे क्या खाती हैं..और क्या पहनती हैं और किस समय वे बिस्तर पर जाती हैं और क्या देखती हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement