Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. एमा विलिस को 'बिग ब्रदर' की वापसी की उम्मीद

एमा विलिस को 'बिग ब्रदर' की वापसी की उम्मीद

 टीवी प्रेजेंटर एमा विलिस ने रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर' की टीवी पर वापसी होने की उम्मीद जताई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 04, 2020 12:11 IST
बिग ब्रदर
बिग ब्रदर

लॉस एंजेलिस: टीवी प्रेजेंटर एमा विलिस ने रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर' की टीवी पर वापसी होने की उम्मीद जताई है। वह पूर्व में इस शो की मेजबानी कर चुकी हैं। 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 2013 से 2018 के बीच रियलिटी शो व सेलिब्रिटी वर्जन के चैनल 5 में चले जाने के बाद, प्रशंसकों के साथ ही एमा भी निराश हो गई थी जब ब्रॉडकास्टर ने इसके निर्माता एंडेमोल के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत करने का फैसला नहीं किया ताकि इसका प्रसारण जारी रखा जा सके।

'लोरेन' में विलिस ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इसका एंकरिंग करने को याद करती है।

उन्होंने कहा, "इसे थोड़ा ब्रेक देने के लिए समय की आवश्यकता थी, लेकिन शायद एक दिन यह वापस आ जाएगा। हम सभी इसे याद करते हैं, विशेष रूप से जनवरी में .. यह सेलेब वर्जन था।"

उनका साक्षात्कार इन अटकलों के बाद आया कि यह शो ओरिजनल ब्रॉडकास्टर चैनल 4 पर वापसी कर सकता है - जिसने पहली बार साल 2000 से कार्यक्रम को प्रसारित करना शुरू किया था।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement