लंदन: अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने कहा है कि वह तब तक न्यूड सीन नहीं देंगी जब तक फिल्म की पटकथा के अनुसार बिल्कुल अपरिहार्य ना हो। डिजिटल स्पाई के हवाले से अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी कार्टेल थ्रिलर सिकारियो के लिए टॉपलेस नहीं हुई। ब्लंट ने कहा मूल तौर पर एक न्यूड सीन था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि हम लोग इसको लेकर राजी नहीं थे।
उन्होंने कहा बेनिसियो डेल टोरो ने मेरा समर्थन किया। यह दृश्य मेरे और उनके बीच फिल्माया जाने वाला था। वह अब मेरे भाई के समान हैं।
इस फिल्म में ब्लंट और डेल टोरो के साथ जोश ब्रोलिन भी हैं। आलोचक इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।