Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बड़ी बेटी ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया : मार्क वाह्ल्बर्ग

बड़ी बेटी ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया : मार्क वाह्ल्बर्ग

 मार्क को अपनी पत्नी रिया दूरहम से चार बच्चे हैं - एला 16 वर्षीय, माइकल 14 वर्षीय, ब्रेंडेन 11 वर्षीय और 10 वर्षीय फ्रेस।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2020 20:47 IST
बड़ी बेटी ने मुझे पूरी...
Image Source : INSTAGRAM बड़ी बेटी ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया : मार्क वाह्ल्बर्ग

लॉस एंजेलिस: 'द फाइटर', 'द डिपार्टेड' और 'पेट्रियोट्स डे' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर मार्क वाह्ल्बर्ग ने अपनी बेटी को उन्हें बदलने का श्रेय दिया और अभिनेता का यह भी कहना है कि महिलाओं के प्रति अब वह पहले से भी अधिक सम्मानजनक है। मार्क को अपनी पत्नी रिया दूरहम से चार बच्चे हैं - एला 16 वर्षीय, माइकल 14 वर्षीय, ब्रेंडेन 11 वर्षीय और 10 वर्षीय फ्रेस।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक वाह्ल्बर्ग ने मेंस हेल्थ मैगजीन को बताया, "अपने पहले बच्चे के लड़की होने ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया। मेरे कुछ दोस्तों के केवल लड़के ही हैं और उनका रवैया कुछ उसे देखो या इसे देखो जैसे रहता है। मैं उनसे कहता हूं कि दोस्त, थोड़ी तो इज्जत दो, वह भी किसी की बेटी है।"

अभिनेता ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने जुनून का अनुसरण करें।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement