Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. अब इस क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहते हैं एड शीरन

अब इस क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहते हैं एड शीरन

एड शीरन दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन अब बाकी दूसरे क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। शीरन का कहना है कि उनकी योजना एक...

India TV Entertainment Desk
Published : March 09, 2017 18:11 IST
ed sheeran
ed sheeran

लंदन: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर एड शीरन दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन अब बाकी दूसरे क्षेत्रों में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। शीरन का कहना है कि उनकी योजना एक फिल्म निर्माण करने की है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शीरन की इच्छा संगीत जगत से अस्थायी रूप से हटकर पटकथा लेखक रिचर्ड कुर्टिस जैसी फिल्म पर ध्यान देने की है।

एक समाचार पत्र को दिए एक बयान में शीरन ने कहा, "मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसके लिए मैं संगीत तैयार करूं। यही मेरा अगला लक्ष्य है।" शीरन ने कहा, "मैं 'नोटिंग हिल' जैसी फिल्मों को देखता हूं और मुझे लगता है कि यह बेहतरीन है। अगर आप,'नोटिंग हिल' और 'वन्स' जैसी फिल्मों को एक साथ मिला दें, तो यह एक नई शुरुआत हो सकती है।"

 

शीरन ने अपनी फिल्म की योजना के बारे में कुर्टिस से पहले ही बात कर ली है। वह उनके साथ ब्रिटेन के टेलीविजन शो 'कॉमिक रिलीफ' को लेकर योजना बना रहे हैं। इस ब्रिटिश टीवी शो के जरिए जरूरतमंद लोगों की वित्तीय सहायता के लिए धन इकट्ठा किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement