Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. नीदरलैंड के डॉन डायब्लो बोले, भारत से मेरा लगाव प्रेम संबंध जैसा

नीदरलैंड के डॉन डायब्लो बोले, भारत से मेरा लगाव प्रेम संबंध जैसा

नीदरलैंड के प्रसिद्ध डीजे डॉन डायब्लो का भारत के साथ एक खास लगाव हैं। उनका कहना है कि भारत से उनका लगाव प्रेम संबंध जैसा है। डायब्लो ने हाल ही में कहा है कि उन्हें अपने बीच के प्यार को और बढ़ाने के लिए उन्होंने भारत के कई शहर घूमने की योजना बनाई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 16, 2018 14:04 IST
Don
Don

नई दिल्ली: दुनियाभर में अपने म्यूजिक का जादू चला चुके नीदरलैंड के प्रसिद्ध डीजे डॉन डायब्लो का भारत के साथ एक खास लगाव हैं। उनका कहना है कि भारत से उनका लगाव प्रेम संबंध जैसा है। डायब्लो ने हाल ही में कहा है कि उन्हें अपने बीच के प्यार को और बढ़ाने के लिए उन्होंने भारत के कई शहर घूमने की योजना बनाई है। डायब्लो ने बताया, "मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं ऐसे छोटे दौरों के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं क्योंकि कुछ कारणों से अपेक्षाकृत बड़े डीजे को भारत का दौरा करना बहुत मुश्किल होता है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि यह पर्वो का देश है, यहां बड़े डीजे हैं लेकिन कुछ कारणों से छोटे दौरे आयोजित करना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह मेरे लिए निजी सवाल है मैं भारत वापस लौटकर यह सुनिश्चित करूं कि मैं भारतीय प्रशंसकों के लिए वहां जाकर कम से कम तीन सोलो शो सुनिश्चित करूं।" डायब्लो सनबर्न सीजन क्लोजिंग पार्टी के अंतर्गत मुंबई में 22 जून, बेंगलुरू में 23 जून और हैदराबाद में 24 जून को प्रस्तुति देंगे। डीजे, गायक और संगीत निर्माता डायब्लो भारत तीसरी बार आ रहे हैं।

भारत से लगाव के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह एक प्रेम संबंध की तरह है। हम दोनों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है। मैं जब भी भारत आता हूं तो मुझे यहां के लोग और इस देश से प्यार हो जाता है। लेकिन यह हमेशा बहुत कम समय के लिए होता है क्योंकि एक वर्ष में आपके पास सिर्फ 52 सप्ताह होते हैं और दुनिया में कई शहर हैं।" डायब्लो ने कहा, "मेरे लिए साल में भारत का एक दौरा पर्याप्त नहीं है। मुझे यहां की संस्कृति, लोग, फिल्में, रंग और यहां का खाना पसंद है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement