Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. क्या आपको पता है माइकल जैक्सन ने 9/11 हमले में मौत को दी थी मात?

क्या आपको पता है माइकल जैक्सन ने 9/11 हमले में मौत को दी थी मात?

दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में बच जाने के बावजूद 2009 में 50 साल की उम्र में माइकल का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 15, 2019 18:56 IST
Michael jackson- India TV Hindi
Michael jackson

दिग्गज दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन 2001 में आतंकवादी हमले में मौत को मात देकर बाल-बाल बचने में सफल रहे थे। 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, जैक्सन नौ सितंबर 2001 को हुए हमले के पीड़ितों में से एक हो सकते थे। इस हमले में लगभग 3,000 लोग उस समय मारे गए थे, जब आतंकवादियों ने ट्विन टावर्स से विमानों को टकरा दिया था। 

गायक उस दिन कुछ ज्यादा देर तक सोते रह गए और ट्विन टावर्स में से एक में होने वाली मीटिंग में नहीं शामिल हो पाए। माइकल के भाई जर्मेन जैक्सन ने बायोग्राफी 'यू आर नॉट अलोन : माइकल : थ्रू अ ब्रदर आइज' में लिखा है, "शुक्र है, हममें से किसी को नहीं पता था कि माइकल ट्विन टावर्स में से एक में उस सुबह मीटिंग में शामिल होने वाले थे।"

बायोग्राफी में यह भी लिखा गया कि मां कैथरीन से देर रात तक बात करने के चलते माइकल सुबह देर तक सोए थे। 

माइकल ने कहा था, "मां, मैं ठीक हूं। आपका शुक्रिया। आप मुझसे देर तक बात करती रहीं, जिसते चलते मैं देर तक सोता रह गया और मीटिंग में शामिल नहीं हो पाया।" दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में बच जाने के बावजूद 2009 में 50 साल की उम्र में माइकल का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के अंत के बारे में बोली सीरियल की एक्ट्रेस

लेडी गागा ने 'ए स्टार इज बॉर्न' के लिए जीता ग्रैमी अवॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement