Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. दीपिका की ‘पीकू’ ने बदला ‘xxx…’ के निर्देशक का नजरिया

दीपिका की ‘पीकू’ ने बदला ‘xxx…’ के निर्देशक का नजरिया

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका के साथ काम करने के बाद हाल ही में उनके सह-अभिनेता विन डिजल ने कहा था कि...

India TV Entertainment Desk
Published : January 17, 2017 15:54 IST
deepika
deepika

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका के साथ काम करने के बाद हाल ही में उनके सह-अभिनेता विन डिजल ने कहा था कि वह दीपिका के साथ किसी हिन्दी फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन अब उनकी इस हॉलीवुड फिल्म के निर्देशक डीजे करुसो ने कहा कि ‘पीकू’ की अभिनेत्री को फिल्म में लेने से बॉलीवुड के अव्यावहारिक होने की मेरी गलतफहमी दूर हो गई।

इसे भी पढ़े:-

हाल ही में दीपिका और विन डिजल के साथ फिल्म का प्रचार करने भारत आए करुसो ने निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म की तुलना एलेग्जेंडर पायने की फिल्म से की। करुसो ने कहा, ‘पीकू’ ने मेरी यह गलतफहमी दूर कर दी की कि बॉलीवुड अव्यावहारिक है। वह ‘एलेग्जेंडर पायने: द डिसेंडंस: की तरह थी।

फिल्मकार ने दीपिका को फास्ट एंड फ्यूरियस का ऑडिशन देखने के बाद उन्हें ट्रिपल एक्स के तीसरे संस्करण में लेने का निर्णय लिया था। ऑडिशन में उन्हें दीपिका और विन डीजल की केमेस्ट्री बहुत पसंद आई थी।

उन्होंने कहा, हालांकि व्यस्तता के चलते दीपिका उसका (फास्ट एंड फ्यूरियस का) हिस्सा नहीं बन पाई थीं। लेकिन मुझे उनकी (विन और दीपिका) की केमेस्ट्री बहुत पसंद आई जिस वजह से मैंने उन्हें इस फिल्म में लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement