नई दिल्ली: विश्व सिनेमा के इतिहास में किवदंती की तरह मशहूर मर्लिन मॉनरो की बला की ख़ूबसूरती पर हॉलीवुड के सुपर स्टार्स से लेकर बड़े-बड़े नेता और उद्योगपति फ़िदा थे। मर्लिन मॉनरो में कुछ कशिश ही ऐसी थी कि कोई भी खिंचा चला आता था लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी वह मरने के बाद बहुत बदसूरत हो गईं थी।
ये बात उजागर हुई एलन एबोट और रॉन हैस्ट की एक किताब में। एबोट और हैस्ट शव वाहन किराए पर देते थे और फिर उनका काम इतना चल निकला कि वो बड़ी-बड़ी हस्तियों की अंत्येष्टि का प्रबंध करते थे।