लॉस एंजिलिस: इन दिनों चर्चा में बने 59वें ग्रैमी अवार्ड्स में लोकप्रिय म्यूजिक की मशहूर हस्ती दिवंगत डेविड बोवी की 25वीं और आखिरी स्टूडियो एलबम ‘ब्लैकस्टार’ को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड्स में 5 ट्रॉफियों से नवाजा गया है। दिवंगत गायक की एल्बम को सर्वश्रेष्ठ रॉक परफॉर्मेंस, सर्वश्रेष्ठ रॉक सॉन्ग, अल्टर्नेटिव म्यूजिक एल्बम, रिकॉर्डिंग पैकेज और इंजीनियर्ड एल्बम के लिए नामांकित किया गया था और उसने इन सभी श्रेणियों में अवार्ड जीते।
इसे भी पढ़े:-
- Grammy Awards 2017: इसलिए ‘ट्वेन्टी वन पायलट्स’ की जोड़ी ने बिना पैंट के लिया पुरस्कार
- Grammy Awards 2017: बेयोंसे ने दिया बेहद प्रभावशाली भाषण
बोवी को 2006 में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था लेकिन मरणोपरांत मिले ये अवार्ड्स संगीत की श्रेणियों में बोवी के पहले अवार्ड हैं। बोवी के बेटे, निर्देशक डंकन जॉन्स ने ट्विटर पर ग्रैमी सम्मान पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की। जॉन्स ने कहा, “आप पर बहुत गर्व है डैड।“
ब्लैकस्टार बोवी की इकलौती ऐसी एल्बम है जो अमेरिका में बिलबोर्ड 200 में शीर्ष पर रही। 200 सबसे मशहूर म्यूजिक एल्बम की रैंकिंग को बिलबोर्ड 200 कहते हैं। यह एल्बम बोवी के निधन से सिर्फ 2 दिन पहले गत वर्ष 8 जनवरी को रिलीज हुई थी।
बोवी का 18 माह तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 69 वर्ष की उम्र में गत वर्ष 10 जनवरी को निधन हो गया था।