Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नजर आ सकते हैं क्रेग, मिला 1000 करोड़ रुपए का ऑफर!

जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नजर आ सकते हैं क्रेग, मिला 1000 करोड़ रुपए का ऑफर!

डेनियल क्रेग के बारे में हाल ही में खबर आई है कि वह अब जेम्स बॉन्ड का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। लेकिन इससे लाख मना करने के बावजूद लगता है कि फिल्म की फ्रेंचाइजी उनका पीछा नहीं छोड़ना चाहती।

India TV Entertainment Desk
Published : September 06, 2016 15:35 IST
daniel craig
daniel craig

वॉशिंगटन: हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग के बारे में हाल ही में खबर आई है कि वह अब जेम्स बॉन्ड का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं। लेकिन इससे लाख मना करने के बावजूद लगता है कि फिल्म की फ्रेंचाइजी उनका पीछा नहीं छोड़ना चाहती। खबरों के अनुसार सोनी स्टूडियो ने उन्हें इस किरदार के लिए 150 मिलियन डॉलर जैसी मोटी रकम ऑफर की गई है। सोनी स्टूडियो ने उन्हें 150 मिलियन डॉलर यानि 996 करोड़ रुपए क्रेग और जेम्स बॉन्ड की  दो अन्य फिल्मों में अपने लोकप्रिय किरदार में वापसी करने के लिए ऑफर किए हैं।

इसे भी पढ़े:-

डेनियल क्रेग ने बॉन्ड सीरीज की पिछली 4 फिल्मों 'कसीनो रॉयल', 'क्वॉन्टम ऑफ सोलेल', 'स्काईफॉल' और 'स्पेक्टर' में 007 यानि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था। लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह इस किरदार को और नहीं करना चाहते। खबरों के अनुसार उन्होंने कहा था कि इससे बेहतर वह ग्लास तोड़कर अपनी नसें काटना ज्यादा पसंद करेंगे।

खबरों के अनुसार जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए इड्रीस एल्बा, मिशेल फासबेंडर और टॉम हिलेस्टन से भी बात चल रही है। कहा जा रहा है कि मई में टॉम फिल्म के प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली से भी मिले थे। लेकिन एक टॉक शो के दौरान हम टॉम से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि उनसे फिल्म में जेम्न बॉन्ड की भूमिका के लिए कोई बात की गई है।

क्रेग की बॉन्ड की 'कसीनो रॉयल' ने करीब 16 करोड़ 61 लाख रुपए, 'क्वॉन्टम ऑफ सोलेल' ने करीब 40 करोड़ रुपए, 'स्काईफॉल' ने 99 करोड़ 69 लाख रुपए और 'स्पेक्टर' ने 345 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement