Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जानिए आखिर क्यों फैन पर भड़क पड़े क्रिस प्रैट

जानिए आखिर क्यों फैन पर भड़क पड़े क्रिस प्रैट

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट की एक झलक पाने के लिए दर्शक उनके दीवाने रहते हैं। हाल ही में वह लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे से बाहर निकलते हुए नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद फैंस उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके आस-पास जाकर खड़े हो गए...

India TV Entertainment Desk
Published : September 22, 2016 17:29 IST
pratt
pratt

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट की एक झलक पाने के लिए दर्शक उनके दीवाने रहते हैं। हाल ही में वह लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे से बाहर निकलते हुए नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद फैंस उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके आस-पास जाकर खड़े हो गए। ऐसे में ऑटोग्राफ पाने में नाकाम रहने पर एक प्रशंसक ने उन्हें श्राप देने के साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। जिस पर अभिनेता ने उसे डांटा और लताड़ लगाई।

इसे भी पढ़े:-

एक वेबसाइट इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें प्रैट को लॉस एंजेलिस हवाईअड्डे से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर जाते समय प्रशंसकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है, जो उनसे ऑटोग्राफ साइन करने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने कुछ ऑटोग्राफ दिए, लेकिन कार में बैठने के बाद ऑटोग्राफ देना बंद कर दिया।

इससे ऑटोग्राफ पाने में नाकाम एक शख्स उन्हें अपशब्द बोलने व शाप देने लगा, इस पर अभिनेता ने कार की खिड़की का शीशा नीचे कर उसे डांटा। उन्होंने उस शख्स से पूछा, "मैंने तुम्हारे लिए ऑटोग्राफ साइन नहीं किया, इसलिए तुम मुझे भला-बुरा कह रहे हो।"

आगे उन्होंने उस शख्स से कहा कि उसके सीने पर क्रास है। उसे अच्छे से पेश आना चाहिए। अभिनेता ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने ऑटोग्राफ पर साइन करके उन लोगों के लिए पैसों का भी प्रबंध कर दिया है। गौरतलब है कि हवाईअड्डे पर कई लोग मशहूर कलाकारों का ऑटोग्राफ पाने की कोशिश में रहते हैं। वे विभिन्न वस्तुओं पर इन कलाकारों से साइन कराते हैं और फिर बाद में उन वस्तुओं को बेचकर मोटी रकम कमाते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement