Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. एक्टर और राजनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बेटी ने एवेंजर्स स्टार क्रिस प्रैट से रचाई शादी

एक्टर और राजनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बेटी ने एवेंजर्स स्टार क्रिस प्रैट से रचाई शादी

एवेंजर्स स्टार क्रिस प्रैट और अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर की बेटी कैथरीन श्वार्ज़नेगर शादी के बंधन में बंध गए हैं। पीपल मैगजीन के मुताबिक इस कपल ने अपनी शादी के लिए कैलिफॉर्निया चुना।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 11, 2019 13:45 IST
Chris Pratt and Katherine Schwarzenegger
Chris Pratt and Katherine Schwarzenegger

एवेंजर्स स्टार क्रिस प्रैट और अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर की बेटी कैथरीन श्वार्ज़नेगर शादी के बंधन में बंध गए हैं। पीपल मैगजीन के मुताबिक इस कपल ने अपनी शादी के लिए कैलिफॉर्निया चुना। कैथरीन पेशे से एक लेखक हैं। यह शादी कई वजहों से सुर्खियों में रही। सबसे पहली बात यह है कि एक्टर और राजनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बेटी की शादी थी और वहीं दूसरी तरफ इस शादी में क्रिस प्रैट की पहले पत्नी भी मौजूद थीं।

एक सोर्स ने मैगजीन से बातचीत में कहा कि आज कैथरीन के लिए सबसे खुशी का दिन है। क्रिस भी काफी उत्साहित हैं। शादी का वेन्यू खूबसूरत है। शादी के लिए रोमांटिक लोकेशन चुनी गई है।

इस वेडिंग को क्रिस के 6 साल के बेटे जैक और उनकी एक्स वाइफ एना फारिस ने भी अटेंड किया वही कैथरीन के परिवार के कई लोग इस शादी में मौजूद थे। एना और क्रिस के शादी के बाद भी फ्रेंडली रिश्ते रहे हैं।

गौरतलब है कि क्रिस और कैथरीन ने 7 महीने डेटिंग के बाद अपनी सगाई को सोशल मीडिया में जनवरी में अनाउंस किया था। क्रिस ने कैथरीन से पहले एना फेरिस से शादी रचाई थी। उन्होंने अगस्त 2017 में एना से तलाक ले लिया था। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो क्रिस हाल ही में एंवेजर्स एंडगेम में स्टार लॉर्ड के रूप में नजर आए थे। ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार से कुछ ही कदम दूर है। क्रिस ने पिक्सार की आने वाली फिल्म ऑनवार्ड में इयान लाइटफुट के किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी है। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा वे गार्डियन्स ऑफ दि गेलेक्सी वॉल्यूम 3 और जुरासिक वर्ल्ड 3 जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। जुरासिक वर्ल्ड 3 साल 2021 में रिलीज़ होने जा रही है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement