Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. जेसी नेल्सन के बॉयफ्रेंड अपने 'इनफर्टिलिटी' को लेकर हैं परेशान

जेसी नेल्सन के बॉयफ्रेंड अपने 'इनफर्टिलिटी' को लेकर हैं परेशान

गायिका जेसी नेल्सन के बॉयफ्रेंड क्रिस ह्यूग का कहना है कि उनके अंडकोष (टेस्टिकल) ऑपरेशन के बाद अब वह शायद कभी भी पिता नहीं बन पाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 25, 2019 23:18 IST
जेसी नेल्सन
जेसी नेल्सन

नई दिल्ली: गायिका जेसी नेल्सन के बॉयफ्रेंड क्रिस ह्यूग का कहना है कि उनके अंडकोष (टेस्टिकल) ऑपरेशन के बाद अब वह शायद कभी भी पिता नहीं बन पाएंगे। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी के लिए एक आगामी डॉक्यूमेंट्री में 'द लव आईलैंड' अभिनेता ने इनफर्टिलिटी को लेकर अपनी चिंताओं पर बात की।

उन्होंने कहा, "मैंने पुरुषों में प्रजनन क्षमता के बारे में कई बातें सीखी जिनसे मैं दंग रह गया। प्रजनन क्षमता अक्सर एक ऐसा विषय रहा है जिसे लोग तब तक गंभीरता से नहीं लेते हैं जब तक कि बहुत देर नहीं हो जाती है इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह डॉक्यूमेंट्री जागरूकता में वृद्धि करेगा और उन पुरुषों की मदद करेगा जो इन मुद्दों से जूझ रहे हैं।"

क्रिस जब किशोर थे तब उन्हें पता चला कि वह वैरीकोसेल (अंडकोष की थैली के भीतर नसों की वृद्धि) से पीड़ित हैं। इसे ठीक करने के लिए उन्हें तीन बार ऑपरेशन करवाना पड़ा जिसके चलते स्पर्म काउंट काफी कम हो गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement