Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. परिवार बढ़ाने पर विचार कर रही हैं चेरिल!

परिवार बढ़ाने पर विचार कर रही हैं चेरिल!

लंदन:  रिएलिटी टीवी शो 'द एक्स फैक्टर' की निर्णायक चेरिल फर्नाडीज-वर्सिनी और उनके पति जीन-बर्नार्ड परिवार बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, चेरिल और जीन ने पिछले

IANS
Updated : August 09, 2015 13:35 IST
चेरिल कोल परिवार...
चेरिल कोल परिवार बढ़ाने पर विचार कर रही हैं !

लंदन:  रिएलिटी टीवी शो 'द एक्स फैक्टर' की निर्णायक चेरिल फर्नाडीज-वर्सिनी और उनके पति जीन-बर्नार्ड परिवार बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, चेरिल और जीन ने पिछले साल जुलाई में शादी की थी। उन्होंने हाल ही में उत्तरी लंदन में 40 लाख पाउंड का पांच कमरों वाला मकान खरीदा है और नए घर में बसने के साथ परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।

समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, "चेरिल और जीन अपने नए घर में आकर खुश हैं। यह बहुत बड़ा और आधुनिक शैली वाला मकान है। अब दोनों परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।"

पांच कमरों वाले आलीशान बंगले में एक स्वीमिंग पुल, जैकुजी (बाथटब) और जिम के साथ अलग से स्टाफ क्वोर्टर भी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement