Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. एड्रियाटिक तट पर नया रिसोर्ट बनाने की तैयारी में ब्रैड पिट

एड्रियाटिक तट पर नया रिसोर्ट बनाने की तैयारी में ब्रैड पिट

ब्रैड पिट इन दिनों अपनी क्रोएशिया की यात्रा पर हैं। बता दें कि वह वहां घूमने के लिए नहीं बल्कि किसी जरूरी काम से गए हैं। दरअसल ब्रैड पिट एड्रियाटिक तट पर स्थित लगभग 1.5 अरब डॉलर की एक रियल एस्टेट परियोजना...

India TV Entertainment Desk
Published : September 06, 2016 19:01 IST
brad
brad

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट इन दिनों अपनी क्रोएशिया की यात्रा पर हैं। बता दें कि वह वहां घूमने के लिए नहीं बल्कि किसी जरूरी काम से गए हैं। दरअसल ब्रैड पिट एड्रियाटिक तट पर स्थित लगभग 1.5 अरब डॉलर की एक रियल एस्टेट परियोजना के बारे में व्यापार साझेदारों से चर्चा करने क्रोएशिया की यात्रा पर हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जादार हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद 52 वर्षीय अभिनेता ब्रैट ने एक छोटी-सी नौका के जरिए 50 मील लंबे समुद्र तट की यात्रा कर बायोग्रैड और सिबेनिक के पास पहुंचे।

इसे भी पढ़े:-

पिट ने सिबेनिक में हाल ही में खुले डॉगुसेवम होटल में रात भर रुकने के बाद जैबलेस स्थित प्रस्तावित परियोजना स्थल पर 10 लोगों के साथ पैदल यात्रा कर पहुंचने से पहले कस्बे के सेंट जेम्स कैथ्रेडल का दौरा किया।

समूह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर वास्तुकार निकोला बेसिक भी शामिल थे।

पिट द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना में जमीन और एक मरीना स्थल शामिल है, जिसे एक रिसॉर्ट में विकसित किया जाएगा, जिसमें एक आलीशान होटल, दुकानें और विला शामिल होंगे। इस परियोजना के विकास पर कुल 1.5 अरब डॉलर से अधिक लागत आने का अनुमान है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement